उत्तराखंड जरा हटके रामनगर

प्रभागीय वनाधिकारी प्रकाश चंद्र आर्य का प्रयास, हाथीडगर जोन में लग रहा है पर्यटकों का अंबार।

Spread the love

प्रभागीय वनाधिकारी प्रकाश चंद्र आर्य का प्रयास, हाथीडगर जोन में लग रहा है पर्यटकों का अंबार।

 

रोशनी पाण्डेय – प्रधान संपादक

 

उत्तराखंड भारत का एक खूबसूरत राज्य है जिसकी खूबसूरती को निहारने के लिए सैलानी देश विदेश से आते हैं। लेकिन खूबसूरत राज्य में सबसे बड़ी समस्या पलायन की है युवाओं को रोजगार न मिलने के चलते युवा लगातार दूसरे राज्यों में जाकर रोजगार तलाश रहे और इसी पलायन को रोकने के लिए धामी सरकार नई-नई योजनाओं के द्वार भी खोलने में लगी है।

यह भी पढ़ें 👉  धामी सरकार जनता के द्वार पर, 452 कैम्पों में 3,56,992 नागरिकों की सहभागिता

 

 

और इन्हीं द्वार में से एक द्वार रामनगर के आमपोखरा रेंज में खोला गया था। जिसको परवान चढ़ाने के लिए प्रभागीय वनाधिकारी प्रकाश चंद्र आर्य ओर उनकी टीम ने कड़ी मेहनत के साथ अथक प्रयास किये ओर वो प्रयास अब रंग लाने लगे हैं। आपको बता दें कि आमपोखरा रेंज में नए पर्यटन जॉन हाथीडगर नाम से तैयार किया गया था जिसका शुभारंभ कुमाऊं चीफ प्रशन्न कुमार पत्रों और रामनगर के भाजपा विधायक दीवान सिंह बिष्ट द्वारा किया गया था।

यह भी पढ़ें 👉  शेफ संवाद से निकले विचार देंगे उत्तराखंड के पर्यटन और संस्कृति को नई पहचान

 

 

जो एक अब सफल योजना के तहत देखा गया है जिसमें मार्च के महीने से लेकर अब तक 15 लाख से अधिक का राजस्व सरकारी खजाने में जमा कर दिया गया है साथ ही आसपास के बेरोजगार युवाओं को रोजगार भी मिलता हुआ दिखाई दे रहा है।