उत्तराखंड क्राइम नैनीताल

परिवहन विभाग द्वारा सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिये 205 वाहनों के किए चालान ।

Spread the love

परिवहन विभाग द्वारा सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिये 205 वाहनों के किए चालान ।

रोशनी पांडे  प्रधान संपादक

205 वाहनों के चालान, 03 की फिटनेस निरस्त परिवहन विभाग द्वारा सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के दृष्टिगत जनपद नैनीताल के पर्वतीय मार्गों में दिनांक 06 जून 2024 को चलाये गये विशेष चैकिंग अभियान में 205 वाहनों के चालान किये गये। जिसमें 13 यात्री वाहनों का ओवरलोड में चालान किया गया। इसके अतिरिक्त 06 बिना फिटनेस, 05 बिना परमिट, 13 बिना कर, 06 बिना डीएल के चालान किये गये।

यह भी पढ़ें 👉  खेलों के विकास को लेकर मुख्यमंत्री धामी ने केंद्रीय मंत्री डॉ. मांडविया से की भेंट

 

 

पर्वतीय क्षेत्रों में ओवरलोडिंग हेतु प्रयोग किये जाने में अनधिकृत कैरियर के 26 वाहनों के चालान किये गये। 03 वाहनों की फिटनेस मार्ग में निरस्त भी की गई है। इसके अतिरिक्त 03 वाहनों के परमिट के खिलाफ कार्यवाही की संस्तुति की गयी है।

 

यह भी पढ़ें 👉  दि फैलो रिज़ॉर्ट बना मौत का कुंड – सुरक्षा इंतज़ामों की पोल खुली” “होटल प्रबंधन की लापरवाही ने ली जान, दि फैलो रिज़ॉर्ट सवालों के घेरे में” “रामनगर का दि फैलो रिज़ॉर्ट मौत का अड्डा, प्रबंधन पर कार्रवाई की मांग” “स्विमिंग पूल में न लाइफगार्ड, न बचाव इंतज़ाम – जान पर खेल रहे रिज़ॉर्ट्स”

 

उल्लेखनीय है कि दिनांक 05 जून 2024 को पतलोट से 01 किमी० पूर्व खन्स्यू-पतलोट मार्ग पर झड़गांव के समीप हुई दुर्घटना के दृष्टिगत परिवहन विभाग की 04 टीमों द्वारा पर्वतीय क्षेत्र में विशेष चैकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें विशेष रूप से यात्री वाहनों में ओवरलोडिंग करने वाले वाहनों के चालान के साथ-साथ बिना परमिट, बिना फिटनेस, बिना लाईसेंस आदि सभी अभियोगों में प्रवर्तन कार्यवाही की गयी। इसके अतिरिक्त हल्द्वानी में ओवरस्पीड दौड रहे 17 वाहनों के भी चालान किये गये तथा 58 बिना हेल्मेट चालकों/पीछे बैठे यात्रियों के भी चालान किये गये।

यह भी पढ़ें 👉  मुखानी में हुई सनसनीखेज योग ट्रैनर हत्याकाण्ड का एसएसपी नैनीताल ने किया खुलासा, आरोपी गिरफ्तार

 

 

उल्लेखनीय है कि गत माह चलाये गये विशेष चैकिंग अभियान में हल्द्वानी-खनस्यू-पतलोट-मिडार रीठा साहिब मार्ग में 05 प्रवर्तन टीमों द्वारा 127 वाहनों के चालान करते हुये 67 चालकों के लाईसेंस निलंबन की संस्तुति की गयी थी। आगे भी यह अभियान जारी रहेगा।