उत्तराखंड क्राइम रामनगर

रामनगर में मोटरसाइकिल चोरी का खुलासा, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

Spread the love

रामनगर में मोटरसाइकिल चोरी का खुलासा, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

रोशनी पाण्डेयप्रधान संपादक

दि0 14.05.24 को वादी आशीष कुमार पुत्र राजेन्द्र प्रसाद द्वारा एक किता तहरीर दि0 11.05.24 को खुद की मो0सा0 सं0 UK 19A 1138 वाईन शॉप के सामने से चोरी करने की लाकर दाखिल की थी जिस आधार पर थाना हाजा पर एफ0आई0आर0 नं0 171/24 धारा 379 भादवि पंजीकृत किया गया था ।

यह भी पढ़ें 👉  अध्यक्ष पद भाजपा को, उपाध्यक्ष पद कांग्रेस को—टॉस से तय हुआ नतीजा।

 

 

उच्चाधिकारीगणो द्वारा उक्त अभियोग के अनावरण हेतु सख्त निर्देश दिए गए थे जिसके अनुपालन मे प्रभारी निरीक्षक महोदय के नेतृत्व मे पुलिस टीम का गठन कर रामनगर शहर के सी0सी0टी0वी0 खंगाले गए तथा मुखबिरो की मदद से उक्त मो0सा0 UK 19A 1138 को अभि0 कंचन राम पुत्र हरीश राम नि0 हिम्मतपुर डोटियाल कानिया रामनगर नैनी0 से खताड़ी चौकी के सामने फील्ड से गिरफ्तार किया गया । अभि0 को मा0न्या0 के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है ।

यह भी पढ़ें 👉  चुनाव परिणाम घोषणा से पहले प्रशासन अलर्ट, धारा 163 लागू।

 

 

पुलिस टीम –व0उ0नि0 मनोज नयाल
उ0नि0 भूवन चन्द्र जोशी
कानि0 भूपेन्द्र सिंह
कानि0 विपिन शर्मा