संभल उत्तर प्रदेश क्राइम

“ट्रैक्टर-ट्रॉली हादसा: भयावह टक्कर, 3 की मौत, 17 से अधिक घायल”

Spread the love

“ट्रैक्टर-ट्रॉली हादसा: भयावह टक्कर, 3 की मौत, 17 से अधिक घायल”

रोशनी पाण्डेयप्रधान संपादक

संभल में बुजुर्ग के अंतिम संस्कार से वापस लौट रहे कैलादेवी थाना क्षेत्र के लधनपुर निवासी लोगों की ट्रैक्टर-ट्रॉली में रविवार की संभल-अनूपशहर मार्ग पर गांव दीपापुर डांडा के निकट एक कंटेनर ने टक्कर मार दी। तेज गति से आ रहे कंटेनर ने पहले एक ट्रैक्टर ट्रॉली में टक्कर मारी और अनियंत्रित होकर दूसरी पर पलट गया।हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और 17 से अधिक लोग घायल है। मौके पर अभी राहत और बचाव कार्य जारी है। कैला देवी थाना क्षेत्र के गांव लधनपुर निवासी करीब 100 वर्षीय शीशपाल सिंह की रविवार को दिन में मौत हो गई।

यह भी पढ़ें 👉  एंबुलेंस का दुरुपयोग: रामनगर में 58 किलो गांजा बरामद, दो गिरफ्तार

 

 

परिवार और गांव के लोग उनका अंतिम संस्कार करने सिसौना डांडा गंगाघाट पर गए थे। रात्रि में अंतिम संस्कार करके सभी लोग ट्रैक्टर-ट्राॅलियों में सवार होकर लौट रहे थे। रास्ते में सामने से आ रहे कंटेनर ने एक ट्रैक्टर ट्रॉली में टक्कर मार दी और दूसरी पर पलट गया। घायलों की संख्या 17 है। जेसीबी की मदद से कंटेनर को उठाया जा रहा है। ऐसी आशंका है कि कुछ लोग कंटेनटर के नीचे दबे हो सकते हैं। ऐस में मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।

यह भी पढ़ें 👉  यू-प्रिपेयर’ परियोजना: उत्तराखण्ड में आपदा प्रबंधन को सुदृढ़ करने के लिए बड़े स्तर पर कार्य शुरू

 

गांव दीपपुर डांडा में भयंकर हादसे की जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी मनीष बंसल, पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह गुनावत, एएसपी श्रीश्चंद्र, सीओ आलोक सिद्दू मौके पर पहुंचे गए। अधिकारियों ने घायलों के बेहतर इलाज के निर्देश दिए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में यातायात नियमों के उल्लंघन पर संयुक्त चैंकिंग अभियान*