उत्तराखंड जरा हटके रामनगर

उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद बोर्ड की परीक्षा में आशीष मॉडर्न हायर सेकेंडरी स्कूल बेलपोखरा में हाई स्कूल के छात्र और छात्राओं ने रचा इतिहास।

Spread the love

उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद बोर्ड की परीक्षा में आशीष मॉडर्न हायर सेकेंडरी स्कूल बेलपोखरा में हाई स्कूल के छात्र और छात्राओं ने रचा इतिहास।

 

यह भी पढ़ें 👉  "पी-कल्चर की ओर कदम – राज्य भर में विधायक खेल प्रतियोगिताओं से युवा ऊर्जा को नई दिशा"

रोशनी पाण्डेय –  प्रधान संपादक

 

आशीष मॉडर्न हायर सेकेंडरी स्कूल बेलपोखरा की हाई स्कूल की छात्रा हरनील कौर d/o सुरेन्द्र कुमार ने 92.6%, अंशिता तिवारी d/o  ब्रजेंद्र कुमार ने 81% , कार्तिक तिवारी s/o स्वo  गिरीश चन्द्र ने 79.6% से उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षा उत्तीर्ण कर विद्यालय का नाम रोशन किया।

यह भी पढ़ें 👉  "रामनगर में रणजीत रावत का फूट पड़ा आक्रोश: बोले – यह सरकार देश नहीं, अडानी का बिजनेस चला रही है; स्मार्ट मीटर के नाम पर जनता से हो रही है 'स्मार्ट लूट'"

 

 

इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक  तारादत्त सत्यवली, प्रधानाचार्या श्रीमती ज्योति एवं समस्त शिक्षिकाओं ने विद्यालय के शत प्रतिशत परीक्षाफल और बच्चों के बेहतरीन प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी ।

यह भी पढ़ें 👉  समान शिक्षा के लिए कदम: धारकोट में मुफ्त स्टेशनरी का ऐलान"