उत्तराखंड क्राइम नैनीताल

कालाढूंगी पुलिस की गिरफ्त में आया घर व दुकान में रखे गल्ले से नगदी व पर्स, एटीएम चुराने वाला, चोरी की धनराशि व अन्य सामग्री बरामद*

Spread the love

*कालाढूंगी पुलिस की गिरफ्त में आया घर व दुकान में रखे गल्ले से नगदी व पर्स, एटीएम चुराने वाला, चोरी की धनराशि व अन्य सामग्री बरामद*

रोशनी पांडे प्रधान संपादक

 

दिनाँक 22 अप्रैल 2024 को वादी अदनान मलिक निवासी वार्ड न0 -1 डाकबंगला थाना कालाढूंगी जनपद नैनीताल द्वारा थाना कालाढूंगी में शिकायत दी कि दिनांक 22.04.24 को अपने परिवार के साथ घर कही बाहर जाने व वापस आने पर *दुकान व घर के गल्ले में रखा पर्स जिसमें रुपये व आधार कार्ड व बैक पासबुक थी को अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर* कर लिया है, शिकायत के आधार पर *थाना कालाढूंगी में धारा 380 IPC बनाम अज्ञात पंजीकृत* किया गया।
उक्त प्रकरण में तत्काल कार्यवाही करने हेतु *थानाध्यक्ष श्री भगवान महर के नेतृत्व* में पुलिस टीम द्वारा पतारसी सुरागरसी कर *अभियुक्त राजेन्द्र राणा पुत्र वीर सिंह राणा निवासी वार्ड न0 01 डाक बंगला थाना कालाढूगी जनपद नैनीताल उम्र 36 वर्ष* को *फारेस्ट गेस्ट हाउस के गेट के पास से मय चोरी के कुल 980 सहित अन्य सामान के साथ गिरफ्तार* कर अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर धारा 380/411 IPC में रिमाण्ड प्राप्त कर अभियुक्त को जेल भेजा गया ।

यह भी पढ़ें 👉  दिल्ली में नो एंट्री: उत्तराखंड की बसें थमीं, मुसाफिर परेशान, सरकार पर बढ़ा दबाव।

*बरामदगी विवरणः-*

 

980 रूपये नगदी, एक लेडिज पर्स
ATM, PAN व आधार कार्ड

*पुलिस टीम-*
1- उपनिरीक्षक जसवीर सिंह
2- हेड कानि0 राजाराम सिंह
3- कानि0 अनदीप सिंह
4- कानि0 राजा गौतम