उत्तराखंड जरा हटके हल्द्वानी

SSP NAINITAL ने शहीद अग्निशमन कार्मिकों को श्रद्धा सुमन अर्पित कर अग्निशमन वाहनों को हरी झंडी दिखाकर जन जागरूकता हेतु किया रवाना।

Spread the love

SSP NAINITAL ने शहीद अग्निशमन कार्मिकों को श्रद्धा सुमन अर्पित कर अग्निशमन वाहनों को हरी झंडी दिखाकर जन जागरूकता हेतु किया रवाना।

 

रोशनी पाण्डेय – प्रधान संपादक

 

*पुलिस मुख्यालय, उत्तराखण्ड, देहरादून* के निर्देशानुसार प्रत्येक वर्ष दिनांक 14 से 20.04.2024 तक “*अग्निशमन सेवा सप्ताह*” मनाते हुए *स्थानीय लोगों, स्कूली छात्र-छात्राओं व अन्य को अग्नि दुर्घटनाओं की रोकथाम व बचाव* हेतु जागरूक करने किये जाने के क्रम में आज दिनांक 14.04.2024 को * प्रहलाद नारायण मीणा(IPS) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल* द्वारा *अग्निशमन सेवा सप्ताह का शुभारम्भ* किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने किया एफआरआई देहरादून का निरीक्षण

 

 

 

आज ही के दिन *वर्ष 1944 को मुम्बई के डॉक यार्ड बन्दरगाह में विस्फोटक पदार्थों से भरे जहाज में भीषण अग्निकाण्ड के दौरान शहीद हुए अग्निशमन कर्मियों की याद में श्रद्धा सुमन अर्पित कर 02 मिनट का मौन रखा गया।*

यह भी पढ़ें 👉  राष्ट्रीय गीत "वंदे मातरम" के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में एसएसपी मंजुनाथ टी०सी० ने किया सामूहिक गान का आयोजन*

 

 

तत्पश्चात एसएसपी नैनीताल महोदय द्वारा अग्निशमन टीमों को *हरी झण्डी दिखाकर क्षेत्र में लोगों को अग्नि सुरक्षा के बारे में जागरूक* करने हेतु रवाना किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन-2025 के तहत नैनीताल पुलिस की बड़ी कार्रवाई — 1.13 किलो चरस के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

 

 

 

अग्निशमन टीमों द्वारा क्षेत्र में *व्यापक प्रचार-प्रसार* करते हुए *अग्निसुरक्षा के संबंध में पंपलेट वितरित* कर लोगों को जागरूक किया गया।

 

 

कार्यक्रम में FSO श्री किशोर उपाध्याय, LFM हरनाम सिंह, LFM अर्जुन सिंह सहित अन्य अधि0/कर्म0 व महिला कार्मिक उपस्थित रहे।