उत्तराखंड जरा हटके हल्द्वानी

“शिक्षा की राह पर: ऑपरेशन मुक्ति के जरिए भिक्षावृत्ति से मुक्ति”

Spread the love

“शिक्षा की राह पर: ऑपरेशन मुक्ति के जरिए भिक्षावृत्ति से मुक्ति”

रोशनी पांडे  – प्रधान संपादक

ऑपरेशन मुक्ति अभियान” के तहत नैनीताल पुलिस द्वारा भिक्षावृत्ति में लिप्त बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने का प्रयास लगातार जारी, अब तक 96 बच्चे चिन्हित, 48 बच्चों का किया स्कूलों में दाखिला उत्तराखंड पुलिस द्वारा प्रदेश में चलाये जा रहे ऑपरेशन मुक्ति अभियान “भिक्षा नहीं शिक्षा दें” को सफल बनाने हेतु श्री प्रहलाद नारायण मीणा एसएसपी नैनीताल के दिशा निर्देशन में श्री प्रकाश चंद्र एसपी सिटी हल्द्वानी नोडल अधिकारी के पर्यवेक्षण में उ0नि0 मंजू ज्याला प्रभारी ऑपरेशन मुक्ति टीम द्वारा द्वितीय चरण में लगातार कार्यवाही की जारी है।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर के पीपलसाना में अफीम की खेती करने वाला उप प्रधान गिरफ्तार* *

 

 

ऑपरेशन मुक्ति टीम द्वारा अब तक इस अभियान में लगातार कार्यवाही करते हुए मोटा हल्दू, मंडी, शनि बाजार, जीतपुर, रामपुर रोड, जयपुर, बड़ी मंडी, राजपुरा, किदवई नगर, ढोलक बस्ती, जीतपुर नेगी आदि स्थानों में जाकर भिक्षावृत्ति, कूड़ा बीनने एवं अन्य कार्यों में लिप्त कुल- 96 बच्चों का सत्यापन/ चिन्हीकरण कर उनका विवरण एकत्र किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री धामी ने खेलो मास्टर्स गेम्स के प्रतिभागियों को दी शुभकामनाएं

 

 

जिसमें अभियान के दूसरे चरण में उक्त बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा में जोड़ते हुए आज दिनांक 28/03/24 को कुल-48 बच्चों का राजकीय प्राथमिक विद्यालय/ राजकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय वनभूलपुरा/ राoप्रा0वि0 राजपुरा/ राoप्रा0वि0 बाजार चौक हल्द्वानी/ राoप्रा0वि0 इंदिरा नगर/ यूनिक पब्लिक स्कूल उत्तर उजाला बरेली रोड हल्द्वानी जनपद नैनीताल में दाखिला कराया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री ने खटीमा में 213 फीट ऊँचे राष्ट्रीय ध्वज की स्थापना के लिए किया भूमि पूजन।