राजनीति उत्तराखंड रामनगर

कांग्रेस के पौड़ी लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी गणेश गोदियाल के चुनाव कार्यालय का हुआ शुभारंभ।

Spread the love

कांग्रेस के पौड़ी लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी गणेश गोदियाल के चुनाव कार्यालय का हुआ शुभारंभ।

 

उधम सिंह राठौर –  प्रधान संपादक

 

आज रामनगर में कांग्रेस के पौड़ी लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी गणेश गोदियाल के चुनाव कार्यालय का हुआ शुभारंभ, रणजीत रावत ने कहां बीजेपी इनकम टैक्स, पुलिस, मिलेटरी को भी लगा ले कांग्रेस के लोग डरने वाले नही हैं। गुरुवार को रामनगर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल के चुनावी कार्यालय का शुभारंभ विविवध रूप से हुआ। पूजा अर्चना के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विधायक रणजीत सिंह रावत ने भारी संख्या में मौजूद कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में किया।

यह भी पढ़ें 👉   अवैध कच्ची शराब के खिलाफ अभियान: एक गिरफ्तार, 20 लीटर शराब और 1000 लीटर लहन नष्ट"

 

 

उन्होंने कहा कि पार्टी हाई कमान द्वारा पौड़ी संसदीय क्षेत्र से गणेश गोदियाल को प्रत्याशी बनाया गया है, उन्होंने कहा कि चुनाव को लेकर कांग्रेस और उसका एक-एक कार्यकर्ता पूरी तरह तैयार है,उन्होंने कहा कि आज भाजपा में घबराहट हो गई है जिस कारण भाजपा के लोग कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं से संपर्क कर उन्हें अपनी पार्टी में शामिल कर रहे हैं, उन्होंने कहा कि इससे स्पष्ट होता है कि भाजपा के पास कार्यकर्ताओं की संख्या शून्य हो चुकी है,उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग कांग्रेस प्रत्याशी के यहां इनकम टैक्स का नोटिस देकर बेवजह परेशान कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  पुलिस ने 10 व्यक्तियों को सट्टा खेलते हुए किया गिरफ्तार।

 

 

कांग्रेस के पूर्व विधायक रणजीत सिंह रावत ने कहा कि भाजपा के लोग चाहे कांग्रेस के लोगों को इनकम टैक्स का नोटिस भेजे या इडी की कार्रवाई कराये या पुलिस या फिर मिलिट्री को पीछे लगा दें,लेकिन कांग्रेस के लोग इससे डरने वाले नहीं है, उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर 2024 का लोकसभा का चुनाव अपने आप में ऐतिहासिक होगा और उत्तराखंड की पांचो लोकसभा सीटों पर जहां एक ओर कांग्रेस के प्रत्याशियों की प्रचंड जीत होगी तो वही देश में भी जनता के सहयोग से कांग्रेस की सरकार बनेगी।