उत्तराखंड उधम सिंह नगर क्राइम

“नशा तस्करी के मामले में बड़ी सफलता:  पुलिस ने अफीम की 76 किलोग्राम की खेती को रोका”

Spread the love

“नशा तस्करी के मामले में बड़ी सफलता:  पुलिस ने अफीम की 76 किलोग्राम की खेती को रोका”

रोशनी पांडे  – प्रधान संपादक

श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधमसिंहनगर डॉ0 मंजुनाथ टीसी महोदय के निर्देशानुसार उधमसिंहनगर पुलिस की नशा / नशा तस्करों पर प्रहार लगातार जारी ।

थाना दिनेशपुर पुलिस द्वारा 76 किलोग्राम अफीम के हरे पौधे ( डोडा पोस्त) पकड़ा

आज दिनांक 15.03.2024 को सूचना प्राप्त हुई कि थाना दिनेशपुर क्षेत्र के ग्राम चण्डीपुर में स्फ़ैक्स कम्पनी के पीछे अफ़ीम की खेती की जा रही है , मुखबीर की सूचना पर ग्राम चण्डीपुर में स्थित स्फ़ैक्स कंपनी की दीवार से लगते हुए एक खेत में क़रीब 507 वर्ग फीट भूमि में अफ़ीम की खेती किया जाना पाया गया है तहक़ीक़ात करने पर ज्ञात हुआ कि उक्त खेत प्यारे सिंह पुत्र गुरुताल सिंह का है

यह भी पढ़ें 👉  राष्ट्रीय प्रतियोगिता में चमके सक्षम और दीपांशी, अंतर्राष्ट्रीय मंच पर दिखाएंगे दम

 

 

जिस पर उसके पुत्र परमजीत सिंह उर्फ़ पम्मा द्वारा खेती की गयी है, खेत में अफीम के हरे पौधे फूल व फल सहित (डोडा पोस्त) क़रीब 76.8 kg किलोग्राम को नायब तहसीलदार रुद्रपुर की मौजूदगी ज़ब्त कर थाना दिनेशपुर में एफआईआर नम्बर 76/ 2024 धारा 8/18 एनडीपीएस एक्ट बनाम परमजीत उर्फ़ पम्मा पंजीकृत किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  एलबीएस में युवा संसद तरुण सभा प्रतियोगिता आयोजित

बरामद माल का विवरण

👉 – अफीम के हरे पौधे (डोडा पोस्त) 76 किलोग्राम