क्राइम रामनगर

स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन की टीम ने झोलाछाप डॉक्टर की क्लीनिक को किया सील।

Spread the love

रोशनी पांडे प्रधान संपादक

रामनगर पीरु मदारा मैं स्थित एक झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही के बाद किशोरी की हुई मौत के मामले में स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है ।

 

 

 

जिसको लेकर रविवार को स्वास्थ्य विभाग स्थानीय प्रशासन व पुलिस की संयुक्त टीम ने झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई करते हुए क्लीनिक को सील कर दिया वहीं प्रशासन की इस कार्रवाई की भनक लगने के बाद रामनगर व ग्रामीण क्षेत्रों में मासूम बा गरीबों की जिंदगी से खिलवाड़ करने वाले झोलाछाप डॉक्टरों में हड़कंप मच गया और सभी अपने क्लीनिक बंद करते हुए फरार हो गए आपको बता दें कि ग्राम पीरुमदारा स्थित भगतपुर मड़ियाल की रहने वाली 16 वर्षीय दीपिका नेगी को पीलिया की शिकायत होने के बाद परिजन उसका उपचार कराने के लिए पीरुमदारा में स्थित झोलाछाप डॉक्टर बंगाली क्लीनिक पर ले गए थे परिजनों का आरोप था कि क्लीनिक पर मौजूद डॉक्टर द्वारा इस किशोरी के गलत इंजेक्शन लगाने के बाद उसकी दर्दनाक मौत हो गई थी

यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी नैनीताल की त्वरित कार्रवाई, 7.9 लाख के जेवरात और सामान के साथ दो शातिर चोर गिरफ्तार

 

 

जिसके बाद पूरे इलाके के लोगों में आक्रोश बढ़ने लगा मामले में रविवार को तहसीलदार विपिन चंद्र पंत, स्वास्थ्य विभाग से नोडल अधिकारी डॉ प्रशांत कौशिक और पीरु मदारा पुलिस चौकी इंचार्ज राजेश जोशी संयुक्त रूप से बंगाली क्लीनिक पर पहुंचे और उन्होंने इस क्लीनिक में भारी अनियमितताएं पाते हुए इसे सील करने की कार्रवाई की इसके साथ ही टीम ने डॉक्टर बंगाली के बराबर में बैठे एक और झोलाछाप डॉक्टर की क्लीनिक को सील करने की कार्रवाई की है मामले में जानकारी देते हुए नोडल अधिकारी डॉ प्रशांत कौशिक ने बताया कि डॉ बंगाली के क्लीनिक में कई प्रकार की अनियमितताएं मिली है जिस कारण उनका क्लीनिक सील करने के साथ ही उन पर 60 हजार रुपए का जुर्माना लगाने की कार्रवाई की जा रही है डा कौशिक ने बताया इसी क्लीनिक के बराबर में बेखौफ क्लीनिक चला रहे झोलाछाप डॉक्टर यशपाल चौहान के यहां भी छापामार कार्रवाई करने के उपरांत मौजूद चिकित्सक द्वारा कोई भी प्रपत्र नहीं दिखाया गया तथा दुकान में काफी मात्रा में दवाई व इंजेक्शन भी बरामद हुई है।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 140 पाउच अवैध शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार।

 

 

 

 

उन्होंने बताया कि इस क्लीनिक पर भी 10 हजार रुपए का जुर्माना लगाने के साथ ही 1 सप्ताह के भीतर प्रपत्र सीएमओ कार्यालय में दिखाने के निर्देश दिए गए हैं डॉ कौशिक ने बताया कि झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ यह अभियान जारी रहेगा वही मामले में कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि मृतक किशोरी के परिजनों की तहरीर मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी।