खेल उत्तराखंड

उत्तराखंड में क्रिकेट की ऊंचाइयों को छूने का मौका: ‘डीएसएफ ट्रोफी टी-20 नांकआउट क्रिकेट टूर्नामेंट’ का आयोजन”

Spread the love

उत्तराखंड में क्रिकेट की ऊंचाइयों को छूने का मौका: ‘डीएसएफ ट्रोफी टी-20 नांकआउट क्रिकेट टूर्नामेंट’ का आयोजन”

रोशनी पांडे  – प्रधान संपादक

स्व0 श्री सूरज सिंह नायक जी की स्मृति में डीएसएफ पब्लिक चेरिटेबल ट्रस्ट -पंजीकृत द्वारा आयोजित “डीएसएफ ट्रोफी टी-20 नांकआउट क्रिकेट टूर्नामेंट 2023-24” का उद्घाटन समारोह आज रविवार दिनांक 11 फरवरी 2024 को सेक्टर 21ए, नोएडा स्टेडियम में हुआ। ट्रस्ट के इस टी-20 टूर्नामेंट के मुख्य अतिथि श्रीमती चारु नायक, कमांडेंट हरीश खर्कवाल (रिटायर्ड), रहे तथा

यह भी पढ़ें 👉  उदयपुरी चोपड़ा से हरदीप सिंह 'दिप्पा' की बड़ी जीत!

 

 

विशिष्ट अतिथि श्री अनूप रावत सीनियर एडवोकेट, सुमन नायक रावत सीनियर एडवोकेट, श्री दीपक बिष्ट, महिपाल रावत, पवन कोठीयाल, श्री धीरज पटवाल, श्री हरीश शर्मा डिप्टी डायरेक्टर डीडीए जैसे गणमान्य व्यक्तियों ने उत्तराखंड की 32 टीमों के सभी प्रतिभाशाली युवाओं को प्रोत्साहित किया। ट्रस्ट के टूर्नामेंट में उत्तराखंड के लोकगायक मुकेश शर्मा व भगवत मनराल ग्रुप की सांस्कृतिक टीम द्वारा रंगारंग कार्यक्रम के माध्यम से शुभारंभ हुआ | ट्रस्ट के टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के आज के उद्घाटन मैच D COMPANY(Advocate & Solicitors व YIPL (Cricket club) के बीच खेला गया | D COMPANY की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए YIPL के सामने जीत के लिए 148 रन का लक्ष्य रखा |

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर पंचायत चुनाव में पति-पत्नी की ऐतिहासिक जीतकरनपुर-बेड़ाझाल क्षेत्र से शानदार प्रदर्शन

 

 

जिस लक्ष्य को YIPL(Cricket Club) की टीम ने अन्तिम ओवर में 3 विकेट खो कर हासिल कर टूर्नामेंट के अगले राउंड में अपनी जगह सुरक्षित कर ली, आज के मैच के मैन ऑफ दा मैच अभिषेक भट्ट जिन्होंने 59 गेंदों में 81 रन नोट आउट पारी खेली. जबकि D Company की टीम इस हार के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गयी | ट्रस्ट के आगे के कुछ मैच 17,18,और 24 फरवरी के गिर्राज & एनएसएस क्रिकेट ग्राउंड नियर एलिवेटेड रोड गाजियाबाद (नियर राज नगर एक्सटेंशन) में। खेले जाएंगे और बाकी सभी मैच विनय मार्ग में खेले जाएंगे, और फाइनल मैच 17 मार्च को फिर नोएडा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा |

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर में कानून व्यवस्था ध्वस्त, पुलिस की लापरवाही से डरे ग्रामीण पुलिस की सुस्ती से बेखौफ बदमाश, दिनदहाड़े हमला और लूट