उत्तराखंड जरा हटके रामनगर

श्री हरि शरणं सेवा समिति: रामनगर कारसेवकों की समर्पणशील सेवा और त्याग को उत्कृष्टता से सम्मानित किया गया

Spread the love

श्री हरि शरणं सेवा समिति: रामनगर कारसेवकों की समर्पणशील सेवा और त्याग को उत्कृष्टता से सम्मानित किया गया

उधम सिंह राठौर  – प्रधान संपादक

श्री हरि शरणं सेवा समिति रामनगर कारसेवकों को उनके द्वारा रामकाज में किए गए त्याग के लिए विगत 3 दिन से सम्मानित कर रही इसी क्रम में वरिष्ठ समाजसेवी स्व दाऊ दयाल जी टंडन व स्व प्रवीण अग्रवाल जी चौधरी के आवास पर पहुंच कर उन्हे परिवारजनों को पटका उड़ाकर व अयोध्या धाम प्रसाद के साथ श्री हनुमत छवि देकर सम्मानित किया गया ।

यह भी पढ़ें 👉  पुलिस ने 576 पव्वे अंग्रेजी व 15 डिब्बे देशी अवैध शराब के साथ 02 व्यक्तियों को किया गिरफ्तार*

 

स्व दाऊ दयाल जी अपने समय के जाने माने समाजसेवी रहे है जिनकी वजह से आज शहर की बहुत सी संस्थाएं कार्यरत है साथ ही स्व प्रवीण चौधरी जी की पत्नी ने राममंदिर आंदोलन के समय के अनुभव साझा करते हुए वह भावुक हो गई

यह भी पढ़ें 👉  नेपाल सीमा सुरक्षा पर मुख्यमंत्री धामी की उच्चस्तरीय बैठक

 

 

इस दौरान संस्था के संस्थापक शशांक भारद्वाज, शलभ मित्तल, प्रखर मित्तल, रवि शंकर शुक्ला, कुलदीप अग्रवाल, सुनील देवल, विशन दत्त शर्मा, विवेक अग्रवाल सुनील देवल, नीरज देवल, प्रदीप मेहरोत्रा, राजेंद्र शर्मा आदि उपस्थित रहे