उत्तराखंड उधम सिंह नगर क्राइम

युवक ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या: मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं के चलते हुई एक दुखद घटना”

Spread the love

युवक ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या: मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं के चलते हुई एक दुखद घटना”

रोशनी पांडे  – प्रधान संपादक

रुद्रपुर के ट्रांजिट कैंप में युवक ने गोली मारकर की आत्महत्या , परिजन दौरा बताया गया कि मृतक समीर अधिकारी उम्र 33 वर्ष पुत्र  निमाई अधिकारी निवासी ट्रांजिट कैंप रुद्रपुर के है पत्नी का नाम मीनू अधिकारी और दो छोटे छोटे बच्चे हैं जिसका नाम साक्षी , दीपंकर है दोपहर लगभग दो बजे अपने घर के छत से गोली की आवाज आई, आवाज सुनते ही आनन फानन में परिजन छत के ऊपर पहुंचे तो समीर अधिकारी मृत अवस्था में पाया गया

यह भी पढ़ें 👉  आगामी मध्य क्षेत्रीय परिषद समिति में रखे जाने वाले विषयों का एजेंडा तैयार करें-मुख्य सचिव।

 

 

, बताया गया कि 315 बोर के तमंचे से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है जिसकी सूचना परिजनों दौरा पुलिस को दी , सूचना मिलते ही पुलिस दौरा शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल से पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया ! एस पी क्राइम मनोज कत्याल ने बताया है कि आत्महत्या के वजह अभी तक सामने नहीं आया, पुलिस ने इसकी पुष्टि पोस्टमार्टम होने के बाद कहीं है जिसको देखते हुए
परिवार सहित आसपास में हड़कंप मच गया !