क्राइम देहरादून

साल 2015 पुलिस दारोगा भर्ती परीक्षा के मामले में 20 संदिग्ध दरोगा पर एक्शन,जांच पूरी होने तक रहेंगे सस्पेंड ।

Spread the love

रोशनी पाण्डेय – प्रधान सम्पादक

देहरादून उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से बड़ी खबर सामने आ रही है। साल 2015 पुलिस दारोगा भर्ती परीक्षा के मामले में 20 संदिग्ध दरोगा पर एक्शन हुआ है। 20 दारोगा जांच पूरी होने तक सस्पेंड रहेंगे। इस मामले की जांच विजलेंस कर रही है। दरोगा भर्ती परीक्षा पंत नगर यूनिवर्सिटी ने करवाई थी। एडीजी लॉ एंड ऑर्डर डॉ. वी मुरुगेशन ने जानकारी देते बताया कि 2015 के सब इंस्पेक्टर भर्ती मामले की जांच विजिलेंस को दी गई थी।

यह भी पढ़ें 👉  SSP मीणा की रणनीति ने फायरिंग गैंग को पहुँचाया सलाखों के पीछे, बेतालघाट पुलिस को बड़ी सफलता — मुख्य आरोपी अमृतपाल उर्फ पन्नू समेत 03 गिरफ्तार, अब तक कुल 09 आरोपी हवालात में।

 

 

विजिलेंस ने इस मामले में अपनी रिपोर्ट दी है। शुरुआती रिपोर्ट में यह सामने आया है कि 20 इंस्पेक्टर ऐसे हैं, जिन्होंने धोखाधड़ी और नकल नेटवर्क के साथ मिलकर यह परीक्षा उत्तीर्ण की थी। इस मामले में संबंधित जिलों के पुलिस कप्तानों को इन सभी पुलिसकर्मियों को तत्काल निलंबित करने के निर्देश भेजे गए हैं।