दिल्ली-एनसीआर क्राइम

“दोस्तों के साथ हुई दुश्मनी का परिणाम: युवक को पीट-पीटकर ली जान

Spread the love

“दोस्तों के साथ हुई दुश्मनी का परिणाम: युवक को पीट-पीटकर ली जान

 

रोशनी पांडे  – प्रधान संपादक

पश्चिम दिल्ली के जनकपुरी इलाके में पिटाई का बदला लेने के लिए एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। मृतक की शिनाख्त सौरव उपाध्याय उर्फ ऋषि (25) के रूप में हुई है। दरअसल सौरव ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर आरोपी प्रवेश कुमार व अन्यों की पिटाई कर दी थी। इसका बदला लेने के लिए सौरव को मौत के घाट उतारा गया।पुलिस ने मामले में हत्या का मामला दर्ज कर मुख्य आरोपी समेत दो लड़कों को गिरफ्तार कर लिया है। इनकी पहचान प्रवेश कुमार उर्फ बिट्टू उर्फ लंबू (25) और अरमान खान उर्फ खान (23) के रूप में हुई है। पुलिस ने बाकी हमलावरों की भी पहचान कर ली है। उनकी तलाश में छापेमारी की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं पुलिस का नशे के खिलाफ प्रहार: अवैध शराब और चरस तस्करी में दो गिरफ्तार।

 

पुलिस के मुताबिक, सौरव अपने परिवार के साथ सागरपुर, जनकपुरी इलाके में रहता था। इसके परिवार में पिता विजय उपाध्याय, मां, बड़ा भाई गौरव उपाध्याय और एक बहन है। सौरव अपना कारोबार करता था। सोमवार देर रात पुलिस को अस्पताल से सूचना मिली कि एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है। जख्मी हालत में उसे अस्पताल लाया गया था।

यह भी पढ़ें 👉  ओवरस्पीड और नशे में ड्राइविंग पर सख्त कार्रवाई: परिवहन विभाग ने की प्रवर्तन कार्यवाही

सूचना मिलते ही जनकपुरी थाना पुलिस अस्पताल पहुंची। वहां पर पुलिस को सौरव का बड़ा भाई गौरव मिला। उसने पुलिस को बताया कि गली नंबर-3, मोहन ब्लॉक, पश्चिम सागरपुर के एक मकान में सौरव की पिटाई गई है। उस पर डंडों के अलावा लात-घूंसों से हमला किया गया था। गौरव से पूछताछ करने के बाद टीम घटना स्थल पर पहुंची।