उत्तराखंड जरा हटके रामनगर

क्रिसमस पर्व, शीतकाल एवं नववर्ष पर बिजरानी रेंज के अर्न्तगत विशेष / लम्बी दूरी गश्त / रात्रि एम्बुश का किया आयोजन ।

Spread the love

क्रिसमस पर्व, शीतकाल एवं नववर्ष पर बिजरानी रेंज के अर्न्तगत विशेष / लम्बी दूरी गश्त / रात्रि एम्बुश का किया आयोजन ।

रोशन पांडे प्रधान संपादक

 

 

जैसा कि ज्ञात है कि वर्तमान में शीतलकाल प्रगति पर है। ऐसे में क्रिसमस पर्व एवं नववर्ष के आगमन पर बिजरानी रेंज, कार्केट टाइगर रिजर्व के अन्र्तगत विविध गश्ती यथा-विशेष गश्त, लम्बी दूरी गश्त, साप्ताहिक गश्त, हाथी गश्त, ड्रोन गश्त एवं रात्रि एम्बुश आदि के रोस्टर तैयार कर नियमित रूप से गश्त करवाई प्जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  एम.पी. हिन्दू इंटर कॉलेज में कारगिल वीरों को याद कर हुआ देशभक्ति का सैलाब।

 

 

ताकि यन क्षेत्र में अवैध शिकार, अवैध प्रवेश, अवैध पात्तन आदि किसी भी वन अपराध की कोई सम्भावना न बनी रहे। श्री मानू प्रकाश होला, वन क्षेत्राधिकारी, बिजरानी द्वारा नियमित रूप से इसकी समीक्षा एवं मॉनिटरिंग की जा रही है। श्री प्रमोद सत्यवली, रेजलिपिक द्वारा बताया गया कि विजरानी रेंज के अन्र्तगत ढंगारी / पहाड़ी बन क्षेत्र, जहां पैदल गश्त किया जाना सम्भव नहीं हो पाता है, भी रोस्टर तैयार कर ड्रोन तथा विभागीय हाथियों से गश्त करवाई जा रही है ताकि रेज अर्न्तगत कोई भी क्षेत्र गश्त से वंचित न रह पाये। स्टाफ को शीतकाल के दौरान विशेष सर्तकता बरतने हेतु निर्देशित किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर में कानून व्यवस्था ध्वस्त, पुलिस की लापरवाही से डरे ग्रामीण पुलिस की सुस्ती से बेखौफ बदमाश, दिनदहाड़े हमला और लूट

 

 

इसी क्रम में विशेष सर्तकता, मानव-वन्यजीव संघर्ष न्यूनीकरण हेतु जागरूकता प्रसारित करने हेतु अन्तरप्रभागीय गश्त / सयुंक्त फ्लैग मार्ग भी आयोजित कराये जा रहे है।

यह भी पढ़ें 👉  क्यारी गांव में फिर लहराया नवीन सती का परचम, विनोद बुधानी को 20 वोटों से हराया🔸