उत्तराखंड उधम सिंह नगर जरा हटके

“जनपद ऊधम सिंह नगर में शहीदों को समर्पित विजय दिवस समारोह: गौरव भारतीय सेना के वीरों को श्रद्धांजलि और सम्मान”

Spread the love

“जनपद ऊधम सिंह नगर में शहीदों को समर्पित विजय दिवस समारोह: गौरव भारतीय सेना के वीरों को श्रद्धांजलि और सम्मान”

रोशनी पांडे प्रधान संपादक

आज दिनांक- 16 दिसंबर 2023 को जनपद ऊधम सिंह नगर पुलिस द्वारा स्थानीय जिला प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित करते हुए पुलिस लाइन परिसर में विजय दिवस मनाया गया। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारियों एवं गणमान्य व्यक्तियों द्वारा शहीदों को पुष्प चक्र व श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। जिलाधिकारी तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ऊधम सिंह नगर महोदय द्वारा 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में विजयी हुए वीर सैनिकों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  फर्जी दस्तावेजों से जमानत दिलाने की साजिश नाकाम, आरोपी गिरफ्तार"

 

विजय दिवस के अवसर पर जिले में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर वीर शहीदों को श्रद्धांजलि देकर उन्हें याद किया गया। शहीद स्मारक स्थल पर पुलिस द्वारा शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर के पीपलसाना में अफीम की खेती करने वाला उप प्रधान गिरफ्तार* *

 

 

विजय दिवस के उपलक्ष में स्कूल के छात्र-छात्राओं की निबंध एवं चित्रकला,खेल प्रतियोगिता आयोजित करायी।निबंध व चित्रकला प्रतियोगिता तथा रेस में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले विजेताओं को मुख्य कार्यक्रम स्थल पर अधिकारियों द्वारा पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  चाकू से हमला कर दहशत फैलाने वाले दो आरोपी गिरफ्तार"