क्राइम रामनगर

झोलाछाप चिकित्सको के यहां पड़े छापे दो लोगो के खिलाफ कार्रवाई की गई।

Spread the love

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

रामनगर।स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रशासन के साथ झोलाछाप चिकित्सको के खिलाफ अचानक छापा मार अभियान चलाया गया। जिस कारण झोला छाप चिकित्सको में हड़कम्प मच गया। कई तो अपनी दुकानें बंद करते चलते बने।बुधवार को एसडीएम गौरव चटवाल, तहसीलदार बीसी पंत, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रश्मि पंत, डॉ प्रशांत कौशिक,डॉ डीके कोहली और डॉ राहुल की टीम ने झोलाछाप चिकित्सको के खिलाफ अभियान चलाया। इस अभियान में दो लोगो के खिलाफ कार्रवाई की गई।

यह भी पढ़ें 👉  SSP नैनीताल के मार्गदर्शन में नैनीताल में पर्यटकों एवं श्रद्धालुओं को सुगम यातायात व्यवस्था/ सुरक्षा प्रदान करने हेतु नैनीताल पुलिस है तत्पर

 

 

 

अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रश्मि पंत ने दूरभाष पर कहा कि दो चिकित्सालय पर भारी अनियमितताएं मौके पर पाई गयी थी। उन्होंने बताया कि लखनपुर के एक क्लीनिक पर 10 हजार और गुल्लरघट्टी दूसरे क्लीनिक पर 50 हजार रुपए का चालान करने के साथ ही इन दोनों को अपने क्लीनिक बन्द करने के निर्देश दिये गए है।

यह भी पढ़ें 👉  फर्जी दस्तावेजों से जमानत दिलाने की साजिश नाकाम, आरोपी गिरफ्तार"

 

 

साथ ही उन्हें एक सप्ताह के भीतर उनसे अपने कागजात दिखाने को कहा गया है । यदि कागजात सही पाए गए तो उन्हें अपनी क्लीनिक चलाने की अनुमति दी जाएगी। अन्यथा सील करने की कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  पुलिस ने शराब की तस्करी कर रहे 01 व्यक्ति को 105 पाउच अवैध शराब के साथ किया गिरफ्तार*