उत्तराखंड जरा हटके हल्द्वानी

दिनांक 26.11.2023 को वीवीआईपी भ्रमण कार्यक्रम होने के फलस्वरूप जनता की सुविधा और सुव्यस्थित यातायात के लिए हल्द्वानी शहर में आज यह रहेगा यातायात व्यवस्था / डायवर्जन प्लान:–

Spread the love

दिनांक 26.11.2023 को वीवीआईपी भ्रमण कार्यक्रम होने के फलस्वरूप जनता की सुविधा और सुव्यस्थित यातायात के लिए हल्द्वानी शहर में आज यह रहेगा यातायात व्यवस्था / डायवर्जन प्लान:–

रोशनी पांडे –  प्रधान संपादक

दिनांक 26.11.2023 को वीवीआईपी भ्रमण कार्यक्रम होने के फलस्वरूप जनता की सुविधा और सुव्यस्थित यातायात के लिए हल्द्वानी शहर में कल यह रहेगा यातायात व्यवस्था / डायवर्जन प्लान:–

यह भी पढ़ें 👉  समान शिक्षा के लिए कदम: धारकोट में मुफ्त स्टेशनरी का ऐलान"

समस्त बड़े / छोटे वाहनों का डायवर्जन प्लान

1- बरेली एवं रामपुर रोड़ को जाने वाले समस्त छोटे / बड़े वाहन नारीमन तिराहा से बाया गोला रोड होते हुये प्रस्थान करेंगे। आने वाले वाहन, शीतल होटल / तीन पानी से डायवर्ट होकर गोला पुल से अपने गन्तव्य को जायेगें।

 

 

2- कालाढुंगी रोड को जाने वाले वाहन, कॉलटैक्स से डायवर्ट होकर चम्बल पुल होते हुये वाया कठघरिया होते हुये प्रस्थान करेगें। आने वाले वाहनों का भी रूट यही रहेगा।

यह भी पढ़ें 👉  पुलिस ने स्मैक के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार।

 

 

3- शेष अन्य छोटे वाहन, हाईडिल तिराहा / महारानी होटल तिराहा से डायवर्ट होकर पनचक्की चौराहे से चम्बल पुल होते हुये अपने गन्तव्य को प्रस्थान करेंगे। आने वाले वाहन कठरिया / ब्लाक / ऊंचा पुल से डायवर्ट होकर वाया चम्बल पुल होते हेयु आगमन करेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  डा० भीमराव अम्बेडकर जयन्ती के अवसर पर शोभा यात्रा के दौरान हल्द्वानी शहर का यातायात /डायवर्जन प्लान जनपद-नैनीताल।

 

 

4- लामाचौड़ चौराहे से आने वाले समस्त वाहन हल्द्वानी आने के लिए लामाचौड़ तिराहा से डायवर्ट होकर वाया फतेहपुर मार्ग का प्रयोग करेंगे।

 

 

5- रोडवेज स्टेशन से बरेली रोड / रामपुर रोड की ओर जाने वाली बसें भारद्वाज तिराहे / ताज चौराहा से गोला पुल होते हुये अपने गन्तव्य को जायेगें।