उत्तराखंड जरा हटके हल्द्वानी

“आयुक्त दीपक रावत के मुताबिक, रोपवे के स्टेशन एलाईमेंट के साथ-साथ भूमि की उपलब्धताके साथ ही किन-किन स्थानों पर रोपवे के स्टेशन बनाये जाने है।

Spread the love

“आयुक्त दीपक रावत के मुताबिक, रोपवे के स्टेशन एलाईमेंट के साथ-साथ भूमि की उपलब्धताके साथ ही किन-किन स्थानों पर रोपवे के स्टेशन बनाये जाने है।

उधम सिंह राठौर  – प्रधान संपादक

समीक्षा में आयुक्त  दीपक रावत ने बताया कि कन्सलटैंस, केे माध्यम से रोपवे के एलाईमेंट के साथ ही भूमि की उपलब्धता के साथ ही किन-किन स्थानों पर रोपवे के स्टेशन बनाये जाने है।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम धामी ने साहित्यकार शैलेश मटियानी, गिरीश तिवारी, शेरदा अनपढ़, हीरा सिंह राणा, सोमवारी लाल उनियाल व  अतुल शर्मा को उत्तराखंड दीर्घकालीन साहित्य सेवी सम्मान से सम्मानित किया  

 

 

पर्यटकों को सुगम यात्रा किस प्रकार से कराई जायेगी इस बात समीक्षा की गई। उन्होंने कहा भविष्य में निर्णय लिया जायेगा कि कहां रोपवे के स्टेशन बनाये जाने है

यह भी पढ़ें 👉  SSP NAINITAL मीणा का सड़क सुरक्षा और अपराध नियंत्रण हेतु जनपद में विशेष अभियान।

 

 

साथ ही विभिन्न सरकारी विभाग की भूमि लीज पर ली जायेगी इस पर चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि रोपवे स्टेशनों में जरूरत को देखते हुये पार्किंग की व्यवस्था भी की जायेगी। आयुक्त ने कहा कि रानीबाग-नैनीताल रोपवे बनने से पर्यटक बगैर किसी जाम के रानीबाग से नैनीताल का सफर पूरा कर सकते हैं।