उत्तर प्रदेश कुशीनगर क्राइम

सर्पदंश  से 14 वर्षीय किशोर की हुई मौत, गांव में दौड़ी शोक की लहर।

Spread the love

सर्पदंश  से 14 वर्षीय किशोर  की मौत, गांव में शोक की लहरें

रोशनी पांडे प्रधान संपादक

 

पडरौना। पिपराघाट के चैनपटी बांधा गांव के पास सोमवार की रात अभिनंदन चौहान (14) को सर्प ने डंस लिया।

यह भी पढ़ें 👉  *"ऑपरेशन सैनेटाइज” की गिरफ्त में 08 बाबा सहित 70 संदिग्ध, दीपावली पर नहीं चलेगी अराजकता की स्क्रिप्ट* *हल्द्वानी बाजारों में एसएसपी मीणा ने खुद संभाली कमान, पैदल फ्लैग मार्च कर दिए सख्त निर्देश, दिलाया सुरक्षा का एहसास*

 

 

परिजन उन्हें जिला अस्पताल ले गए, जहां हालत गंभीर देख डॉक्टर ने गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।गांव के सूरज चौहान के बेटे अभिनंदन चौहान सोमवार की रात नदी पार कर खेत से रात करीब आठ बजे घर जा रहा था।

यह भी पढ़ें 👉  खोए मोबाइल लौटाकर वनभूलपुरा पुलिस बनी मिसाल, जनता ने जताया आभार

 

 

इसी दौरान उन्हें किसी विषैले सर्प ने डस लिया। परिजन अभिनंदन को जिला अस्पताल ले गए। वहां हालत गंभीर देख डॉक्टर ने मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। वहां इलाज के दौरान देर रात उनकी मौत हो गई।