उत्तर प्रदेश क्राइम

“विवाद से हत्या: बेलवा दुबौली गांव में हुआ हैरान करने वाला मामला, हैंडपंप से उत्पन्न विवाद में नाती ने बाबा को लाठी-डंडे से की हत्या”

Spread the love

“विवाद से हत्या: बेलवा दुबौली गांव में हुआ हैरान करने वाला मामला, हैंडपंप से उत्पन्न विवाद में नाती ने बाबा को लाठी-डंडे से की हत्या”

रोशनी पांडे प्रधान संपादक

देवरिया जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां हैंडपंप से पानी लेने के विवाद में एक नाती ने अपने बाबा की लाठी-डंडे से पीट कर हत्या कर दी। घटना मंगलवार की सुबह एकौना थाने के बेलवा दुबौली गांव में हुई। मृतक के चारों बेटे अलग-अलग रहते हैं। आरोपी ने विवाद में अपनी चाची को भी पीट कर घायल कर दिया।बेलवा दुबौली गांव के बलराम निषाद के चार बेटे गुड्डू, अनिल, राजू और जय सिंह का परिवार अलग-अलग रहता है। बड़ा बेटा गुड्डू वर्तमान में विदेश में है। उसका बेटा रामू अपनी मां के साथ घर पर ही रहता है। बलराम अपने दूसरे नंबर बेटे अनिल के साथ रहते थे।

बताया जा रहा है मंगलवार की सुबह दरवाजे पर लगे हैंडपंप से पानी लेने को विवाद हो गया। गुड्डू के बेटे रामू और अनिल की पत्नी सीमा में मारपीट हो गई। विवाद में हैंडपंप तोड़ दिया गया। मारपीट में सीमा घायल हो गई।

यह भी पढ़ें 👉  *ऑपरेशन रोमियो अभियान जारी* ● नैनीताल शहर में तल्लीताल में 06 बजे से ● हल्द्वानी शहर में 07 बजे से हल्द्वानी टीपी नगर मंडी क्षेत्र, हीरानगर, केंसर हॉस्पिटल तिराहा, मंगल पड़ाव में

 

झगड़े में बलराम निषाद ने सीमा की तरफ से बीच बचाव किया जिसके बाद वह पचलड़ी बेलवा बांध की तरह टहलने चले गए। आरोप है कि इस बात को लेकर नाराज बलराम का नाती रामू लाठी लेकर बंधे के किनारे पहुंचा और उन पर हमला कर दिया। सिर में गंभीर चोट लगने से बलराम की मौके पर ही मौत हो गई।

आरोपी मां सहित घर छोड़कर फरार हो गया। मौके पर पहुंचे पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराने को जिला अस्पताल भेजा। सीओ अंशुमन श्रीवास्तव ने कहा कि पारिवारिक विवाद में लाठी से चोट से मौत बताई जा रही है। पुलिस घटना की जांच में जुटी है।

यह भी पढ़ें 👉  *जनपद में कानून का शिकंजा कसने को अपराध गोष्ठी में कड़े तेवर में दिखे एसएसपी प्रहलाद मीणा* *नशा, साइबर फ्रॉड व अवैध हथियार, अज्ञात महिला शिनाख्त पर सख्ती का आदेश* *हर थाने को जवाबदेह बनाकर अपराध पर नकेल कसने की तैयारी*