हरियाणा करनाल क्राइम

दर्दनाक हादसा: कैंटर ने कार में टक्कर  मारी टक्कर हादसे में एक युवक की हुई मौत।

Spread the love

दर्दनाक हादसा: कैंटर ने कार में टक्कर  मारी टक्कर हादसे में एक युवक की हुई मौत।

रोशनी पांडे  – प्रधान संपादक

करनाल में कनाडा जाने की तैयारी से पहले ही परिवार का इकलौता बेटे की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। स्टेशन से लौटते हुए कैंटर ने कार में टक्कर मार दी। हादसा इतना दर्दनाक था कि दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने क्षतिग्रस्त कार से युवक के शव को बाहर निकाला और पोस्टमार्टममे लिए भेजा। उधर, जैसे ही मृतक युवक के गांव में पता चला तो परिवार में सन्नाटा पसर गया।घरौंडा थानाक्षेत्र के अलीपुर निवासी वीरेंद्र पाल ने पुलिस को बताया कि उसका चचेरा भाई हरनूर (19) रविवार को करनाल रेलवे स्टेशन पर अपनी गाड़ी खड़ी करके ट्रेन से दिल्ली गया था। उसे कनाडा जाना था और इसी सिलसिले में फाइल लेकर दिल्ली गया था। सोमवार सुबह करीब चार बजे युवक ट्रेन से दिल्ली से करनाल रेलवे स्टेशन पर उतरा। स्टेशन से गाड़ी लेने के बाद गांव लौट रहा था। जैसे ही कार में सवार युवक कैथल रोड स्थित गांव सिरसी के पास पहुंचा तो कैंटर ने टक्कर मार दी। इस दर्दनाक हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई।

मृतक के चचेरे भाई वीरेंद्र ने बताया कि अब कुछ समय पहले ही हरनूर ने 12 वीं कक्षा पास करने के बाद आइलेट्स किया था। जिसके साढ़े 6 बैंड भी आए थे। अब वह आगे की पढ़ाई करने के लिए कनाडा़ में जाना था। इसी के लिए फाइल के सिलसिले में वह दिल्ली गया था।

यह भी पढ़ें 👉  एंबुलेंस का दुरुपयोग: रामनगर में 58 किलो गांजा बरामद, दो गिरफ्तार

 

 

परिवार में हरनूर को सभी लोग लाड़ प्यार से रखते थे। उसकी पढ़ाई-लिखाई में भी कोई कसर तक नहीं छोड़ी। परिवार का सपना था कि बेटा विदेश में जाकर भविष्य संवार सके, मगर किसी को अनहोनी का नहीं पता था कि सड़क दुर्घटना में युवक की जान चली जाएगी। युवक की मौत के बाद परिवार ने बेटे के लिए संजोय सपने अधूरे रहे गए।

यह भी पढ़ें 👉  अवैध लीसा तस्करी का पर्दाफाश: वाहन से बरामद 2 लाख का लीसा, एक गिरफ्तार