अवैध शराब ओर माफियाओं पर चलेगा नवनियुक्त चौकी प्रभारी का हंटर।
संवाददाता- सलीम अहमद साहिल
उत्तराखंड में अवैध नशे के गोरख धंधे ने उत्तराखंड की जवानी को पलीता लगाया है उत्तराखंड में बढ़ते नशे के काले कारोबार को रोकने के लिए उत्तराखंड पुलिस एड़ी चोटी का जोर लगा रही है और कुछ हद तक कामयाबी हुई है उत्तराखंड में जिस तरीके से अवैध नशे के काले कारोबार ने अपने पर पसारे हैं। आने वाले समय में अगर अवैध नशे पर अंकुश नही लगा तो उत्तराखंड युवाओं की जवानी को बर्बाद कर सकता हैं पूरे उत्तराखंड में पुलिस अवैध नशे के काले कारोबार को रोकने के लिए लगातार कार्यवाही कर रही है। इसी क्रम रामनगर कोतवाल अरुण कुमार सैनी के कुलशल नृतेत्व अवैध नशे के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्यवाही चल रही हैं।
आज नवनियुक्त चौकी इंचार्ज मालधन चौड़ आशिफ खान ने मालधन चौकी का कार्यभार संभालते ही अवैध नशे पर अंकुश लगाना अपनी पहली प्राथमिकता में रखा है साथ ही क्षेत्र में शांति भंग ओवरलोड वाहन ओवर, स्पीड वाहन, क्षेत्र में भय का माहौल पैदा करने वालों पर तुरंत कार्यवाही को अपनी प्रथमिकता बताया हुए कहाँ की क्षेत्र में किसी को दिक्कत होती है तो वो मुझसे सीदे बात कर सकता हैं।
आशिफ खान ने मालधन चौकी इंचार्ज का कार्यभार ग्रहण करते ही शाम को पुलिस बल के साथ पैदल मार्केट में घूमकर क्षेत्र में कानून व्यवस्था जा जायजा भी लिया। पुलिस को पैदल घूमते देख शाम के वक्त मार्केट में जो मनचले बाइको घूमते हैं उनमें भी भय का माहौल दिखाई दिया।