उत्तराखंड क्राइम रामनगर

चोरी करते समय दो अभियुक्तो को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

Spread the love

चोरी करते समय दो अभियुक्तो को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

 

रोशनी पांडे प्रधान संपादक

वादी विनोद सिंह पुत्र राम सिंह नि0 शंकरपुर भूल मंगलार रामनगर के घर पर अज्ञात चोरो द्वारा वादी के घर का ताला काटने का प्रयास किया गया । ताला काटने के दौरान वादी की पत्नी के मौके पर आ जाने के कारण अज्ञात चोर मौके से भाग गए जिस सम्बन्ध में वादी विनोद सिंह उपरोक्त थाना हाजा पर एफ0आई0आऱ0 नं0 468/23 धारा 379/511 भादवि पंजीकृत करायी गयी ।

यह भी पढ़ें 👉  "SSP के निर्देश पर पंचायत चुनाव हेतु ट्रैफिक डाइवर्जन प्लान घोषित"

 

 

 

जिसकी विवेचना उ0नि0 मनोज सिंह अधिकारी द्वारा की जा रही थी । जिसमे उच्चाधिकारीगणो द्वारा घटना के अनावरण हेतु टीम गठित कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए ।

यह भी पढ़ें 👉  बुलडोजर की चेतावनी: ADM ने कहा – कानून तोड़ने वालों पर होगी कार्रवाई।

 

 

 

जिसके क्रम में पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल के आस पास लगे सी0सी0टी0वी0 कैमरो का अवलोकन किया गया तो अभि0-गण 1. अरसद अंसारी पुत्र अतीक नि0 बड़ी मस्जिद के पास खताड़ी रामनगर 2.रिहान अंसारी पुत्र मंजूर अहमद नि0 उपरोक्त द्वारा ही वादी के घर का ताला काटने की पुष्टि हुई ।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री धामी ने खटीमा में किया पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय का उद्घाटन।

 

 

 

जिन्हे मुखबिर की सूचना पर दि0 25.10.23 को गिरफ्तार किया गया जिनके कब्जे से एक अदद हैक्सा ब्लेड,व एक अदद पेचकस बरामद हुआ अभि0गणो को मा0न्याया0 के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है ।