उत्तराखंड क्राइम रामनगर

“रामनगर: वन सुरक्षा बल की रणनीति से अवैध प्रकाष्ट लाने वाले ट्रक का पकड़ा गया”

Spread the love

“रामनगर: वन सुरक्षा बल की रणनीति से अवैध प्रकाष्ट लाने वाले ट्रक का पकड़ा गया”

रोशनी पांडे  – प्रधान संपादक

रामनगर क्षेत्र मे काफी समय से बाहरी राज्यों से अवैध प्रकाष्ट आने की सूचना प्राप्त हो रही थी। उक्त अवैध लकड़ी को स्थानीय आरा मशीनों और प्लाईवुड फैक्ट्रीयों द्वारा मंगवाया जा रहा था.।

यह भी पढ़ें 👉  नाबार्ड योजनाओं की समीक्षा को लेकर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में उच्चस्तरीय बैठक आयोजित।

 

 

इस प्रकरण अवैध रूप से लाये जा रहे प्रकाष्ट को पकड़ने हेतु तराई पश्चिमी वन प्रभाग द्वारा विशेष रणनीति के तहत घेराबंदी करते हुए कल रात्रि लगभग 2.30 पर एक ट्रक जिसके पास पोपलर प्रकाष्ट का 100 कुंतल का रवन्ना था किन्तु गाड़ी मे जामुन, शीशम आदि प्रकाष्ट भरा हुआ था।

यह भी पढ़ें 👉  किन्नर वेश में पहुंचे युवक, गृह प्रवेश पर मांगने लगे बधाई – एक गिरफ्तार, तीन फरार।

 

 

वाहन को अभिरक्षा मे लें कर हल्दुआ बेरियर पर खड़ा किया गया है। इस पूरे ऑपरेशन को वन सुरक्षा बल प्रभारी P. S. Khanayat और उनकी टीम द्वारा अंजाम दिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखण्ड में शेल्फ ऑफ प्रोजेक्ट्स की समीक्षा बैठक, मुख्य सचिव ने सभी विभागों को पोर्टल पर प्राथमिकता निर्धारण के निर्देश दिए