उत्तराखंड क्राइम नैनीताल

रात कमरे में रखी अंगीठी की गैस से ननद-भाभी की  हुई मौत।

Spread the love

रात कमरे में रखी अंगीठी की गैस से ननद-भाभी की  हुई मौत।

रोशनी पांडे प्रधान संपादक 

भीमताल (नैनीताल):- ओखलकांडा ब्लॉक की ग्राम पंचायत डालकन्या के तोक पनखाल में बुधवार रात कमरे में रखी अंगीठी की गैस से ननद-भाभी की मौत हो गईं। बृहस्पतिवार को परिजनों ने गमगीन माहौल में दोनों का अंतिम संस्कार कर दिया। इस मामले की सूचना खनस्यूं पुलिस को नहीं है।

यह भी पढ़ें 👉  *जनपद में कानून का शिकंजा कसने को अपराध गोष्ठी में कड़े तेवर में दिखे एसएसपी प्रहलाद मीणा* *नशा, साइबर फ्रॉड व अवैध हथियार, अज्ञात महिला शिनाख्त पर सख्ती का आदेश* *हर थाने को जवाबदेह बनाकर अपराध पर नकेल कसने की तैयारी*

 

 

जानकारी के अनुसार डालकन्या के पनखोल में बुधवार रात बिश्नी देवी (26) पत्नी गिरीश आर्या और ममता (14) पुत्री शंकर राम ने ठंड से बचने के लिए कमरे में अंगीठी जलाई थी। कमरे में खिड़की न होने पर अंगीठी की गैस से दोनों की दम घुटने से मौत हो गई।

यह भी पढ़ें 👉  बनभूलपुरा पुलिस की टीम ने एक अभियुक्त को 13480, रू बरामद कर सट्टे की खाई बड़ी करते हुए किया गिरफ्तार।

बिश्नी देवी की एक साल की बेटी दादा शंकर राम आर्या के पास सोई थी। रात 10 बजे भूख लगने पर बच्ची रोने लगी तो शंकर राम उसे बहू बिश्नी देवी के पास लेकर गए लेकिन उनके कमरे का दरवाजा खटखटाने पर अंदर से कोई जवाब नहीं मिला। इस पर किसी तरह से दरवाजा खोला गया, जहां ननद और भाभी बेहोश पड़े थे।

यह भी पढ़ें 👉  "महिलाओं की सुरक्षा और अराजक तत्वों पर सख़्त कार्रवाई – नैनीताल पुलिस का ऑपरेशन रोमियो अभियान जारी"

 

 

डालकन्या स्वास्थ्य केंद्र के डॉ. हिमेश मटियाली का कहना है कि परिजनों की सूचना वह मौके पर पहुंचे थे लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी। कहा कि कमरे में खिड़की नहीं थी और वहां अंगीठी रखी थी। उन्होंने आशंका जताई कि अंगीठी की गैस के चलते दोनों की मौत हुई होगी।