झारखंड क्राइम

देवघर में दिल दहला देने वाला हादसा, 18 कांवड़ियों की दर्दनाक मौत

Spread the love

देवघर में दिल दहला देने वाला हादसा, 18 कांवड़ियों की दर्दनाक मौत

रोशनी पांडेप्रधान संपादक

सावन यात्रा के दौरान दर्दनाक हादसा, मृतकों में अधिकांश युवक; राहत-बचाव में जुटा प्रशासन

देवघर (झारखंड):
झारखंड के देवघर जिले में मंगलवार सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। गोड्डा-देवघर मुख्य मार्ग पर मोहनपुर थाना क्षेत्र के जमुनिया मोड़ के पास बस और ट्रक की आमने-सामने टक्कर में 18 कांवड़ियों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि करीब 20 अन्य लोग घायल हो गए। घटना सुबह करीब 5:30 बजे की है जब बस में सवार कांवड़िये गंगाजल लेकर बाबा बैद्यनाथ धाम जा रहे थे।

यह भी पढ़ें 👉  "महिलाओं की सुरक्षा और अराजक तत्वों पर सख़्त कार्रवाई – नैनीताल पुलिस का ऑपरेशन रोमियो अभियान जारी"

हादसे की सूचना मिलते ही मोहनपुर थाना प्रभारी प्रियरंजन के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची, और स्थानीय ग्रामीणों की मदद से घायलों को बस से बाहर निकालकर अस्पताल भेजा गया। घायलों को देवघर सदर अस्पताल एवं अन्य नजदीकी चिकित्सा केंद्रों में भर्ती कराया गया है। कई की हालत गंभीर बनी हुई है।

यह भी पढ़ें 👉  *जनपद में कानून का शिकंजा कसने को अपराध गोष्ठी में कड़े तेवर में दिखे एसएसपी प्रहलाद मीणा* *नशा, साइबर फ्रॉड व अवैध हथियार, अज्ञात महिला शिनाख्त पर सख्ती का आदेश* *हर थाने को जवाबदेह बनाकर अपराध पर नकेल कसने की तैयारी*

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तेज रफ्तार में चल रही बस ओवरटेक की कोशिश में ट्रक से भिड़ गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस के परखच्चे उड़ गए। कई कांवड़िये मौके पर ही दम तोड़ चुके थे।

यह भी पढ़ें 👉  चोरी की मोटर साईकिल सहित 02 युवक गिरफ्तार*

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने घटना पर गहरा शोक जताया है और मृतकों के परिजनों को मुआवजा व घायलों को समुचित इलाज मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं। राज्य सरकार ने दुर्घटना की जांच के आदेश भी जारी कर दिए हैं।