रोशनी पाण्डेय – प्रधान सम्पादक
कन्नौज जिले में श्रीमद् भागवत कथा समापन के बाद विसर्जन यात्रा में गए श्रद्धालु स्नान कर रहे थे। इसी दौरान छह लोग मेहंदीघाट गंगाजी में डूब गए। चार लोग किसी तरह बचा लिए गए, जबकि दो किशोरियां लापता हैं। उनकी तलाश की जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि एसडीआरएफ की टीम उनको तलाश करेगी।
तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के सखौली गांव निवासी जगदीश चंद्र और कमलेश ने अपने गांव में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन कराया था। कथा समापन के बाद शुक्रवार को शाम करीब साढ़े चार बजे श्रद्धालु मेहंदी घाट गंगाजी के दूसरी तरफ बख्शीपुर्वा गांव के सामने पूजापाठ की सामग्री विसर्जन करने गए।
इसी दौरान बच्चे व उनके परिजन स्नान भी करने लगे। अचानक जगदीश गौतम की पुत्री मुस्कान (11), कमलेश गौतम की बेटी संजना (11), प्रताप की पुत्री अलका (18) व रीतू (15) निवासीगण सखौली तिर्वा और पंकज की पत्नी सीता (23) निवासी बिधूना जिला औरैया और एक अन्य नौ वर्षीय लड़की गंगाजी की तेज धार में बहने लगे।