बरेली उत्तर प्रदेश

शक के कारण पति ने फरसे से काटकर की पत्नी की, बेरहमी से हत्या

Spread the love

शक के कारण पति ने फरसे से काटकर की पत्नी की, बेरहमी से हत्या

रोशनी पांडे  – प्रधान संपादक

बरेली जिले के भुता थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है, जहां एक युवक ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी। पुलिस के मुताबिक, आरोपी युवक अपनी पत्नी के चरित्र पर संदेह करता था, जिसके कारण वह अक्सर उसे ताने देता था। मंगलवार की रात, घर पर झगड़ा होने के बाद युवक ने अपनी पत्नी पर फरसे से कई वार किए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

 

 

 

यह घटना बरेली के एक गांव में हुई, जहां मृतका के पांच बच्चे हैं, जिनमें से सबसे बड़ी बेटी 12 वर्ष की है। महिला की हत्या के बाद बच्चों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। पड़ोसियों ने शव को देखकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया।

 

 

 

पुलिस इंस्पेक्टर राजकुमार सिंह के अनुसार, आरोपी ने पत्नी के चरित्र पर संदेह के कारण हत्या की। फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए और पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी। एसपी उत्तरी मुकेश चंद्र मिश्रा ने भी घटनास्थल पर जाकर मामले की जांच की।

 

 

 

इस दर्दनाक घटना के बाद महिला के परिजनों और गांव वालों में शोक की लहर है। महिला की पांच बेटियों की हालत बेहद खराब है और वे रो-रोकर परेशान हैं।