उत्तरकाशी उत्तराखंड क्राइम

“उत्तरकाशी टनल हादसा: टनल के छोर का टूटना, मजदूरों की जिंदगी को खतरा; प्रशासन और राहत टीमें मौके पर कार्रवाई में”

Spread the love

“उत्तरकाशी टनल हादसा: टनल के छोर का टूटना, मजदूरों की जिंदगी को खतरा; प्रशासन और राहत टीमें मौके पर कार्रवाई में”

रोशनी पांडे प्रधान संपादक

“उत्तरकाशी टनल हादसा: टनल के छोर का टूटना, मजदूरों की जिंदगी को खतरा; प्रशासन और राहत टीमें मौके पर कार्रवाई में”

यह भी पढ़ें 👉  राष्ट्रीय गीत "वंदे मातरम" के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में एसएसपी मंजुनाथ टी०सी० ने किया सामूहिक गान का आयोजन*

 

उत्तरकाशी- ब्रह्मखाल यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर सिलक्यारा से डंडालगांव तक निर्माणाधीन टनल का एक छोर(सिलक्यारा की तरफ) से आज प्रातः में अचानक टूट गया है। जिसमें सिफ्ट चेंजिग के दौरान 40 के करीब मजदूर अन्दर फंस गये है।

यह भी पढ़ें 👉  सांस्कृतिक धरोहरों के संरक्षण व प्रदर्शन हेतु  प्रदेश में एक राज्य स्तरीय तथा दोनों मंडलों में एक-एक मंडल स्तरीय संग्रहालय का किया जाएगा निर्माण

 

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी अर्पण यदुवंशी द्वारा तुरन्त मौके पर पहुँच कर राहत एवं बचाव कार्यों की कमान संभाली गयी है। SP उत्तरकाशी के नेतृत्व में पुलिस, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, फायर, आपातकालीन 108 व निर्माणाधीन टनल में कार्यदायी संस्था NHIDCL की मशीनरी मौके पर बोरवेलिंग व टनल खुलवाने का कार्य कर रहें।

यह भी पढ़ें 👉  हाईकोर्ट की फटकार के बाद हरकत में पुलिस, मांस प्रकरण के आरोपी मदन जोशी को नोटिस जारी।

 

 

टनल में मजदूरों के लिये पर्याप्त ऑक्सीजन सिलेंडर होना बताया जा रहा है। एक और ऑक्सीजन पाइप भी टनल के अंदर पहुंचा दिया गया है। टनल के अंदर सभी मजदूर सुरक्षित हैं।