उत्तरकाशी उत्तराखंड क्राइम

“उत्तरकाशी टनल हादसा: टनल के छोर का टूटना, मजदूरों की जिंदगी को खतरा; प्रशासन और राहत टीमें मौके पर कार्रवाई में”

Spread the love

“उत्तरकाशी टनल हादसा: टनल के छोर का टूटना, मजदूरों की जिंदगी को खतरा; प्रशासन और राहत टीमें मौके पर कार्रवाई में”

रोशनी पांडे प्रधान संपादक

“उत्तरकाशी टनल हादसा: टनल के छोर का टूटना, मजदूरों की जिंदगी को खतरा; प्रशासन और राहत टीमें मौके पर कार्रवाई में”

यह भी पढ़ें 👉  एक जिला–एक उत्सव से लोकसंस्कृति को नई पहचान: सीएम धामी

 

उत्तरकाशी- ब्रह्मखाल यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर सिलक्यारा से डंडालगांव तक निर्माणाधीन टनल का एक छोर(सिलक्यारा की तरफ) से आज प्रातः में अचानक टूट गया है। जिसमें सिफ्ट चेंजिग के दौरान 40 के करीब मजदूर अन्दर फंस गये है।

यह भी पढ़ें 👉  ग्रीन फील्ड अकादमी रामनगर की अंडर-16 बालिकाओं ने रचा इतिहास, पौड़ी लोकसभा स्तर पर जीता खिताब।

 

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी अर्पण यदुवंशी द्वारा तुरन्त मौके पर पहुँच कर राहत एवं बचाव कार्यों की कमान संभाली गयी है। SP उत्तरकाशी के नेतृत्व में पुलिस, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, फायर, आपातकालीन 108 व निर्माणाधीन टनल में कार्यदायी संस्था NHIDCL की मशीनरी मौके पर बोरवेलिंग व टनल खुलवाने का कार्य कर रहें।

यह भी पढ़ें 👉  CM दौरे को लेकर नैनीताल पुलिस सतर्क, SSP डॉ. मंजुनाथ टी.सी. ने सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा।

 

 

टनल में मजदूरों के लिये पर्याप्त ऑक्सीजन सिलेंडर होना बताया जा रहा है। एक और ऑक्सीजन पाइप भी टनल के अंदर पहुंचा दिया गया है। टनल के अंदर सभी मजदूर सुरक्षित हैं।