उत्तरकाशी उत्तराखंड क्राइम

अज्ञात वाहन ने स्कूटी को मारी टक्कर हादसे में दो युवकों की हुई मौत।

Spread the love

अज्ञात वाहन ने स्कूटी को मारी टक्कर हादसे में दो युवकों की हुई मौत।

रोशनी पांडे  – प्रधान संपादक

उत्तरकाशी न्यूज़ – गंगोत्री हाईवे पर पोखू देवता मंदिर के पास स्कूटी सवार दो युवकों की सड़क हादसे में मौत हो गई। एक युवक के शव की शिनाख्त हो गई है। जबकि दूसरे की शिनाख्त नहीं हो पाई है।

यह भी पढ़ें 👉  फर्जी दस्तावेजों से जमानत दिलाने की साजिश नाकाम, आरोपी गिरफ्तार"

 

 

जानकारी के मुताबिक शनिवार देर शाम करीब साढ़े आठ बजे पोखू देवता मंदिर से कुछ दूरी पर वाहनों के टक्कर की आवाज आई। जिस पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तो यहां दो युवक लहुलुहान हो गये। गंगोत्री हाईवे पर पोखू देवता मंदिर के पास ये गम्भीर हालत में पड़े थे। कुछ ही दूरी पर उनकी स्कूटी पड़ी थी लोगों ने इसकी सूचना पुलिस व 108 सेवा को दी।

यह भी पढ़ें 👉  डा० भीमराव अम्बेडकर जयन्ती के अवसर पर शोभा यात्रा के दौरान हल्द्वानी शहर का यातायात /डायवर्जन प्लान जनपद-नैनीताल।

 

 

मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की तो दोनों युवकों की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने दोनों शवों को जिला अस्पताल पहुंचाया। एसएसआई अनूप नयाल ने बताया कि एक युवक के शव की पहचान विवेक शाह (26) निवासी बड़ेथी गांव के रूप में हुई है। जबकि दूसरे का शव क्षत-विक्षत होने के कारण पहचान नहीं हो पाई है। स्कूटी पर किसी वाहन से टक्कर लगने के निशान है। पुलिस घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है। इसके बाद पुलिस हादसे के सही कारण पता लगा पाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  पुलिस ने शराब की तस्करी कर रहे 01 व्यक्ति को 105 पाउच अवैध शराब के साथ किया गिरफ्तार*