उत्तराखंड क्राइम रामनगर

अवैध कच्ची शराब के खिलाफ आबकारी निरीक्षक ने की कार्रवाई, 2 लोगों के खिलाफ किया अभियोग पंजीकृत।

Spread the love

अवैध कच्ची शराब के खिलाफ आबकारी निरीक्षक ने की कार्रवाई, 2 लोगों के खिलाफ किया अभियोग पंजीकृत।

रोशनी पाण्डेय- प्रधान संपादक

रामनगर -आज दिनांक 16/8/23 को आबकारी निरीक्षक रामनगर द्वारा थारी / चिलकिया के स्थानो पर दबिश दी गई, दबिश के दौरान थारी निवासी मंगल सिंह पुत्र ठाकुर सिंह निवासी थारी हलदुओ के कब्जे से लगभग 15 लीटर कच्छी शराब बरामद हुई, तथा मौके पर कार्यवाही कर अभियोग पंजीकृत किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  "भक्ति और भारतीय संस्कृति का संगम: काशीपुर में इस्कॉन भक्तों ने रच दिया आध्यात्मिक दृश्य"

 

 

तथा अन्य स्थान चिलकिया निवासी मौहमद आशिफ़ पुत्र नसीर अहमद निवासी चिलकिया रामनगर के कब्जे से लगभग 22 लीटर कच्ची शराब बरामद हूई, तथा मौके पर कार्यवाही कर अभियोग पंजीकृत किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम धामी का संदेश – शिक्षा संस्थानों को बनना होगा ‘स्टूडेंट वेलनेस सेंटर।

 

 

टीम में उमेश पाल आबकारी निरीक्षक, पवन कुमार प्रधान आबकारी सिपाही, कुवर सिंह PRD जवान आदि मौजूद रहे।