उत्तराखंड

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने श्रीनगर में सात दिवसीय बैकुण्ठ चतुर्दशी मेला एवं विकास प्रदर्शनी-2024 का किया उद्घाटन।

Spread the love

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने श्रीनगर में सात दिवसीय बैकुण्ठ चतुर्दशी मेला एवं विकास प्रदर्शनी-2024 का किया उद्घाटन।

 

रोशनी पांडे  – प्रधान संपादक

 

श्रीनगर: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को श्रीनगर में सात दिवसीय बैकुण्ठ चतुर्दशी मेला एवं विकास प्रदर्शनी-2024 का शुभारंभ किया। आवास विकास मैदान में दीप प्रज्वलन से उद्घाटन करते हुए मुख्यमंत्री ने कमलेश्वर महादेव मंदिर में पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने विभागीय स्टॉल का निरीक्षण कर जन समुदाय को संबोधित किया।

यह भी पढ़ें 👉  प्रदेश की बेटियों के लिए ऐतिहासिक कदम होगा यूसीसी: रेखा आर्या

 

 

मुख्यमंत्री धामी ने मेले को उत्तराखंड की समृद्ध परंपराओं का प्रतीक बताते हुए आयोजक मंडल को धन्यवाद दिया। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘उत्तराखंड का दशक’ दृष्टिकोण का जिक्र करते हुए कहा कि राज्य में डबल इंजन सरकार तेजी से विकास कार्य कर रही है। उन्होंने बद्रीनाथ और केदारनाथ धामों में मास्टर प्लान के तहत हो रहे करोड़ों रुपये के कार्यों और श्रीनगर में 25 करोड़ की लागत से मेडिकल कॉलेज में क्रिटिकल केयर यूनिट निर्माण का जिक्र किया।

यह भी पढ़ें 👉  जीएसडीपी को दुगना करने के लिए महिलाओं की भागीदारी जरूरी: राधा रतूड़ी

 

 

 

मुख्यमंत्री ने श्रीनगर में 4.88 करोड़ की लागत से बने बस अड्डा और पार्किंग सुविधा की जानकारी दी और कहा कि नगर पालिका को नगर निगम बनाकर तेजी से विकास कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने बेलकंडी-बिलकेदार क्षेत्र में नई टाउनशिप के विकास की योजनाओं की भी चर्चा की।

 

 

 

कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान के निर्देशन में तैयार की गई ‘गुलदार व मानव संघर्ष न्यूनीकरण’ पुस्तिका का विमोचन भी किया गया, जिसे कक्षा 1 से 8 के छात्रों के पाठ्यक्रम में शामिल किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  *पुलिस कप्तान मीणा ले लिया स्टंट पर संज्ञान, की कार्यवाही, कहा मौत को न दें चुनौती* *06 स्टंटबाजों बाजों सहित नाव मलिक को सिखाया सबक, की कार्यवाही*

 

 

कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने श्रीनगर में सरकार के विकास कार्यों और शिक्षा क्षेत्र में सुरक्षा व गुणवत्ता के प्रयासों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष शांति देवी, डीआईजी एसएसबी सुभाष चंद्र नेगी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह और अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।