Uncategorized उत्तराखंड जरा हटके रामनगर

भवानीगंज में हो गई “रावण की लंका दहन”।

Spread the love

*भवानीगंज में हो गई “रावण की लंका दहन”।

रोशनी पांडेय- प्रधान संपादक

रामनगर।जाके डर अति काल डेराई, जो सुर असुर चराचर खाई। तासो बयरु कबहु नहीं कीजै, मोरे कहे जानकी दीजै.. सीता माता को वापस लाने लंका पहुंचे हनुमान की पूँछ पर आग लगाई गई तो राम भक्त हनुमान ने लंका ही जला डाली, 50वें रामलीला महोत्सव में लंका दहन का भव्य आयोजन किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  वनभूलपुरा पुलिस ने 12 घण्टे में किया चोरी का खुलासा* *चोरी किये सोने-चांदी के आभूषणों व नगदी के साथ एक शातिर चोर गिरफ्तार*

 

 

आदर्श रामलीला समिति भवानी गंज के रंगमंच पर आयोजित किए जा रहे 50वे रामलीला महोत्सव में बीती रात्रि मे हनुमान जी की अशोक वाटिका में सीता जी से भेंट,मेघनाद-हनुमान युद्ध, हनुमान रावण संवाद, लंका दहन का भव्य मंचन किया गया।इसमनमोहक मंचन देख दर्शक हुए भाव विह्वल हो उठे। हनुमान रावण संवाद पर दर्शकों ने खूब तालियां बजाई।

यह भी पढ़ें 👉  डा० भीमराव अम्बेडकर जयन्ती के अवसर पर शोभा यात्रा के दौरान हल्द्वानी शहर का यातायात /डायवर्जन प्लान जनपद-नैनीताल।

 

बीती रात हुए इस रामलीला मंचन का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह खाती ने किया।