Uncategorized

Spread the love

रोशनी पाण्डेय – प्रधान सम्पादक

रामगढ़ के खंड विकास अधिकारी पर ब्लाक प्रमुख द्वारा फाइलें पास करने के एवज में रिश्वत मांगने के लगाए गए लिखित आरोप पर जिलाधिकारी ने जांच बैठा दी है। कई ग्राम प्रधानों ने ब्लाक प्रमुख से यह शिकायत की थी जिसके बाद रामगढ़ ब्लॉक प्रमुख पुष्पा नेगी ने प्रशासन को पत्र लिखकर कार्यवाही की मांग की थी।

 

 

जिलाधिकारी धीरज सिंह गर्ब्याल का कहना है कि मामला बेहद संगीन है लिहाजा डीडीओ की अध्यक्षता में जांच कमेटी बना दी गई है और तत्काल संबंधित खण्ड विकास अधिकारी को वहां से हटाकर अटैच कर दिया गया है ताकि निष्पक्ष जांच की जा सके और जैसे ही जांच रिपोर्ट आएगी उसके बाद कार्रवाई की जाएगी।