Uncategorized अल्मोड़ा उत्तराखंड क्राइम

“अल्मोड़ा में आकाशीय तबाही: अचानक बादलों के फटने से घरों में मलवा और हाईवे पर बंदिश”

Spread the love

“अल्मोड़ा में आकाशीय तबाही: अचानक बादलों के फटने से घरों में मलवा और हाईवे पर बंदिश”

रोशनी पाण्डेयप्रधान संपादक

अल्मोड़ा के सोमेश्वर में बुधवार रात के अचानक बादलों के फटने से एक अफरा-तफरी मच गई। इस घटना के कारण कई घरों में मलवा घुस गया और कई मकानों में दरारें पैदा हुईं। इसके बाद अल्मोड़ा-बागेश्वर हाईवे को जोड़ने वाला हाईवे बंद हो गया। यह घटना से ग्रामीणों में भयानक आतंक फैल गया।

यह भी पढ़ें 👉  औपचारिकता नहीं, परिणाम चाहिए: ‘जन-जन की सरकार’ अभियान पर सीएम सख्त

 

बारिश एक घंटे तक जोरदार रही, जिससे लोगों को कई तरह के नुकसान हुए। कुछ घरों में मलवा भर गया और कुछ में दरारें पड़ीं। लोगों के सामान भी मलवे और पानी से नष्ट हो गए। बारिश के बाद, लोग अपने घरों की ओर लौटे। मलवे के कारण अल्मोड़ा-कौसानी हाईवे भी बंद हो गया, जिससे वाहनों की आवाजाही भी बंद हो गई।

यह भी पढ़ें 👉  राजराजेश्वरी मंदिर कुरुड़ का सौंदर्यीकरण और अनसूया देवी मंदिर मंडल में यात्री विश्राम गृह का निर्माण होगा

 

 

कई वाहन भी मलवे में फंसे रहे। इस घटना से छेत्र की साईं और कोसी नदी भी उफान पर आ गई। प्रशासन की टीम तत्काल मौके पर पहुंची। अधिकारियों का कहना है कि इस घटना से किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है, और नुकसान का आंकलन किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  देवभूमि में आस्था से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं: सीएम धामी