Uncategorized उत्तराखंड जरा हटके नैनीताल

गर्भवती महिला की जान बचाने में नैनीताल पुलिस की तत्परता, सीपीयू कर्मियों ने समय रहते पहुंचाया अस्पताल

Spread the love

 

गर्भवती महिला की जान बचाने में नैनीताल पुलिस की तत्परता, सीपीयू कर्मियों ने समय रहते पहुंचाया अस्पताल

रोशनी पांडे प्रधान संपादक

 

*नैनीताल पुलिस सीपीयू कर्मियों की तत्परता ने गर्भवती महिला और शिशु का बचाया जीवन, कार को स्कॉर्ट करते हुए पहुंचाया अस्पताल, परिजन एवं अस्पताल कर्मियो ने की सराहना*

* प्रहलाद नारायण मीणा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल* द्वारा सभी अधीनस्थों को अपने–अपने क्षेत्रों/ड्यूटी प्वाइंटों में *”Patient First”* की प्राथमिकता के तहत किसी भी आपातकालीन वाहन/ एंबुलेंस जिसमें मरीज उपचार हेतु जा रहा हो उसे तत्काल सकुशल उसके गंतव्य स्थान या हॉस्पिटल तक पहुंचाने के सख्त निर्देश दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  बरसाती नाले में बही कार, बच्चे समेत चार की मौत — हल्द्वानी में बारिश बनी कहर तीन गंभीर घायल, प्रशासन जुटा जांच में

इसी क्रम में आज सायं के दौरान भीमताल निवासी बबलू अपनी गर्भवती पत्नी गीता को भीमताल से प्राइवेट कार UK04P1363 से हल्द्वानी आ रहे थे। जैसे ही वह महिला काठगोदाम पहुंची तो उसका स्वास्थ्य अचानक बिगड़ गया और तत्काल राहत हेतु उसे अस्पताल जाना आवश्यक हो गया। इसकी जानकारी जैसे ही काठगोदाम में तैनात सीपीयू कर्मियों को मिली तो उपरीक्षक श्री विक्रम सिंह एवं कांस्टेबल रोहित सिंह द्वारा तत्काल सजगता और तत्परता से कार्य कर तुरंत कार को स्कॉर्ट करते हुए रास्ता बनाकर SK नर्सिंग होम हल्द्वानी सुरक्षित पहुंचाया। अस्पताल पहुंचते ही कुछ मिनटों में ही गर्भवती महिला ने शिशु को जन्म दिया और दोनों की जान बच सकी। यह देख महिला के परिजनों की खुशी का ठिकाना ना रहा और उन्होंने नैनीताल पुलिस की सीपीयू टीम की धन्यवाद व्यक्त किया साथ ही अस्पताल कर्मियो ने भी पुलिस के कार्य की प्रशंसा की।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी गोलीकांड का पर्दाफाश: मुख्य आरोपी समेत 7 गिरफ्तार।

*मीडिया सैल*
*नैनीताल पुलिस।*