नमामि गंगे प्रोजेक्ट की साइट पर बड़ा हादसा , जिसमें दस लोगों की हुई मौत कई घायल।
रोशनी पांडे प्रधान संपादक
चमोली, उत्तराखंड: बुधवार सुबह, उत्तराखंड के चमोली जिले के बाजार के पास नमामि गंगे प्रोजेक्ट की साइट पर बड़ा हादसा हुआ है, जिसमें दस लोगों की मौत हो गई। हादसे में कई लोग भी घायल हो गए हैं।
बिजली के तीसरे फेस को जोड़ने के बाद, साइट पर करंट की दौड़ से बड़ी भीषणता के साथ यह हादसा हुआ। इससे पहले भी बिजली के तीसरे फेस के जोड़ने को लेकर परेशानियों की रिपोर्टें आ चुकी थीं। इससे जुड़े अधिकतर लोग जिला अस्पताल में भर्ती हो गए हैं। उनके चिकित्सीय परीक्षण के बाद उनकी स्थिति स्पष्ट होगी।
हादसे के चलते पीपलकोटी चौकी प्रभारी प्रदीप रावत और होमगार्ड मुकंदीलाल भी शामिल हो गए। स्थानीय प्रशासन ने घातक घटना की जांच शुरू कर दी है और कारणों की परीक्षण कर रहे हैं।
उत्तराखंड के ऊर्जा निगम के अधिशासी अभियंता अमित सक्सेना ने इस घटना की रिपोर्ट करते हुए बताया कि बीती रात को बिजली का तीसरा फेस डाउन हो गया था, जिसके बाद उसे सुधारा गया और सुबह तीसरे फेस को जोड़ा गया।
इसके बाद सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट परिसर में करंट का दौड़ घटित हुआ। वे ने इस समस्या के चलते ये भी बताया कि ट्रांसफार्मर से लेकर मीटर तक कहीं एलटी और एसटी के तार नहीं टूटे हैं, मीटर के बाद तारों में करंट दौड़ गया।