Uncategorized उधम सिंह नगर क्राइम बाजपुर

मुखबिर की सूचना पर पेड़ों का अवैध पातन किया बरामद अभियुक्त मौके से हुआ फरार।

Spread the love

रोशनी पांडे प्रधान संपादक

श्रीमान प्रभागीय वनाधिकारी तराई पश्चिमी वन प्रभाग रामनगर प्रकाश चंद्र आर्य के निर्देशन में एवं श्रीमान उप प्रभागीय वनाधिकारी जसपुर आर. के. मौर्य के मार्ग दर्शन में आज दिनांक18.01.2023 की मुखबिर खास की सूचना पर वन क्षेत्राधिकारी दक्षिणी जसपुर (पतरामपुर) द्वारा दिनांक 28.12.2022 को शिवराजपुर वीट अंतर्गत अवैध पातन कर गायब प्रकाष्ठ लगभग 2.50 घ0मी0 को बाजपुर क्षेत्र से बरामद कर लिया गया है। अभियुक्त मौके से फरार हो गए जिनकी धरपकड़ हेतु कार्यवाही जारी है।

यह भी पढ़ें 👉  कोतवाली लालकुआं व चोरगलिया पुलिस टीम ने 04 वारंटियों को किया गिरफ्तार।

 

 

प्रकाष्ठ को वन अभिरक्षा मे लेकर वन परिसर करनपुर चौकी में सुरक्षित रख दिया गया है। प्रकाष्ठ बरामद करने मे तकनीकी सहायता, ख़ुफ़िया तंत्र एवं टेलीफोन सर्विलांस का सहारा लिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  वनभूलपुरा पुलिस ने 12 घण्टे में किया चोरी का खुलासा* *चोरी किये सोने-चांदी के आभूषणों व नगदी के साथ एक शातिर चोर गिरफ्तार*