𝗕𝗥𝗘𝗔𝗞𝗜𝗡𝗚 𝗡𝗘𝗪𝗦 🚨
बृजेश सिंह बने ग्राम तंदला थारी के नए प्रधान
रामनगर विकासखंड के अंतर्गत ग्राम तंदला थारी से बृजेश सिंह ने ग्राम प्रधान पद पर जीत दर्ज की है।
चुनाव में बृजेश सिंह ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने प्रतिद्वंद्वियों को पीछे छोड़ा और ग्रामवासियों का विश्वास जीतते हुए प्रधान पद पर निर्वाचित हुए।
गांव में समर्थकों ने ढोल-नगाड़ों और फूल मालाओं के साथ उनका भव्य स्वागत किया।