उत्तराखंड उधम सिंह नगर जरा हटके

उत्तराखंड की पहल ” *भिक्षा नहीं शिक्षा दें”* ऑपरेशन मुक्ति अभियान के तहत लोगों को बाल भिक्षा वृत्ति की रोकथाम के सम्बन्ध में किया जागरूक।

Spread the love

उत्तराखंड की पहल ” *भिक्षा नहीं शिक्षा दें”* ऑपरेशन मुक्ति अभियान के तहत लोगों को बाल भिक्षा वृत्ति की रोकथाम के सम्बन्ध में किया जागरूक।

 

रोशनी पाण्डेय – प्रधान संपादक

*श्रीमान पुलिस महानिदेशक महोदय उत्तराखंड की पहल ” *भिक्षा नहीं शिक्षा दें”* थीम पर भिक्षावृत्ति वृद्धि में लिप्त बच्चों की शिक्षा व उनके पुनर्वास हेतु प्रदेश भर में चलाए जा रहे “ऑपरेशन मुक्ति” अभियान के तहत श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद उधम सिंह नगर के निर्देशन में, श्रीमान क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन /नोडल अधिकारी जनपद उधम सिंह नगर के पर्यवेक्षण में व प्रभारी एन्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट जनपद उधम सिंह नगर के नेतृत्व में आज दिनांक 23-03-2023 को टीम द्वारा ऑपरेशन मुक्ति अभियान* के द्वितीय चरण में सिसई शितारगंज/किच्छा/ पुलभट्टा क्षेत्रान्तर्गत भ्रमण कर जन जागरूकता अभियान चलाते हुए जो बच्चे आर्थिक रूप से कमजोर हैं।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री धामी की कानून व्यवस्था पर गहन समीक्षा: अपराध नियंत्रण और इंटेलिजेंस सुधार पर जोर"

 

 

 

या किसी अन्य कारण से स्कूल से ड्रॉप आउट हो चुके हैं उनके परिजनों को शिक्षा के महत्व के बारे में बताया गया। व अपने बच्चों को विद्यालय में दाखिला कराए जाने हेतु प्रेरित किया गया। वहां पर उपस्थित लोगों को बालश्रम, भिक्षावृत्ति, बाल विवाह, साइबर ठगी आदि, संबंधी जानकारी देकर जागरूक किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  SP नैनीताल के निर्देश पर शहर में कड़ी चेकिंग और गश्त जारी

 

 

व पुलिस सहायता हेतु टोल फ्री नंबर 112, चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098, साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 की भी जानकारी दी गई। इसके अतिरिक्त टीम द्वारा सार्वजनिक स्थलों पर जागरूकता सम्बन्धित पम्पलेट चस्पा किये तथा आम जनमानस को वितरित भी किये गये । अभियान की कार्यवाही अग्रेत्तर जारी रहेगी।