उधम सिंह नगर जरा हटके रूद्रपुर

मुख्य विकास अधिकारी विशाल मिश्रा की अध्यक्षता में डाॅ.एपीजे अब्दुल कलाम सभागार में एक दिवसीय कार्यशाला सम्पन्न हुई।

Spread the love

रोशनी पांडे प्रधान संपादक

रूद्रपुर 20 जनवरी 2023- कृषि विभाग के सौजन्य से अन्तराष्ट्रीय मिलेट्स (मोटा अनाज) वर्ष-2023 पर आधारित मुख्य विकास अधिकारी विशाल मिश्रा की अध्यक्षता में डाॅ.एपीजे अब्दुल कलाम सभागार में एक दिवसीय कार्यशाला सम्पन्न हुई। जिसमें विभिन्न कृषि उत्पादों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।

 

 

यह भी पढ़ें 👉  एम.पी. हिन्दू इंटर कॉलेज में कारगिल वीरों को याद कर हुआ देशभक्ति का सैलाब।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी विशाल मिश्रा ने कहा कि हमारा उद्देश्य अधिक न्यूट्रीशन वैल्यू (पोषण मूल्य) वाले खाद्य फसलों का उत्पादन होना चाहिए। उन्होंने कहा कि समय की आवश्यकता एवं स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए आॅर्गेनिक खेती की ओर भी आकर्षित होना चाहिए। सीडीओ ने किसानों से कहा कि कम से कम अपने परिवार के लिए आॅर्गेनिक रूप से मिलेट्स का उत्पादन अवश्य करें ताकि मिलेट्स उत्पादन से परिवार के स्वास्थ्य तथा वातावरण, मृदा की ऊर्वरा शक्ति पर पड़ने वाले प्रभावों से भलि-भांति परिचित हो सकें।

यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी नैनीताल प्रहलाद मीणा पहुँचे सुदूर बूथों तक – निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान के लिए सुरक्षा व्यवस्था पर रखी सीधी नज़र

 

 

कार्यशाला में प्रोफेसर डाॅ.अजय तथा डाॅ.आरपी त्रिपाठी ने किसानों को गेहूॅ, चावल, ज्वार, बाजरा, रागी, पिरोसो, फोक्सटेल आदि फसलों न्यूट्रीशन वैल्यू की तुलनात्मक जानकारी देने के साथ ही उत्पादन के विषय में भी तकनीकि जानकारियां दी।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्य सचिव ने 36 विभागों की समीक्षा बैठक में दिए सख्त निर्देश

 

 

कार्यशाला में मुख्य कृषि अधिकारी एके वर्मा सहित कृषक गुरूदेव सिंह, राजनाथ सिंह, जय राम, मूलचन्द, जमुना प्रसाद, भगवान दास, सुखचैन सिंह, राम भरोसे, जगमोहन आदि उपस्थित थे।

———————————————
अहमद नदीम, जिला सूचना अधिकारी, उधमसिंह नगर फोन0- 05944-250890