उधम सिंह नगर किच्छा जरा हटके

व्यापारियों ने एसडीएम कौस्तुभ मिश्रा को ज्ञापन सौंपते हुए प्रस्तावित मंगल बाजार को बंद कराने की मांग ।

Spread the love

रोशनी पाण्डेय – प्रधान सम्पादक

 उधम सिंह नगर के किच्छा में व्यापारियों ने एसडीएम कार्यालय के बाहर धरना देते हुए जोरदार प्रदर्शन किया। किच्छा में प्रस्तावित मंगल बाजार के विरोध में प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के बैनर तले तमाम व्यापारियों ने जोरदार प्रदर्शन किया। व्यापारियों ने एसडीएम कौस्तुभ मिश्रा को ज्ञापन सौंपते हुए प्रस्तावित मंगल बाजार को बंद कराने की मांग की। व्यापार मंडल अध्यक्ष राजकुमार बजाज एवं महामंत्री विजय अरोरा के नेतृत्व में तमाम व्यापारी एसडीएम कार्यालय पहुंचे।

यह भी पढ़ें 👉  गणतंत्र दिवस में उत्तराखंड द्वारा “सांस्कृतिक विरासत एवं साहसिक खेल” पर आधारित झांकी की गई प्रदर्शित।

 

 

व्यापारियों ने कहा कि किच्छा में साप्ताहिक बाजार बंदी के दिन कुछ लोगों द्वारा अपनी निजी भूमि पर मंगल बाजार लगाए जाने की तैयारी की जा रही है तथा मंगल बाजार में खरीदारी को लेकर नगर में लाउडस्पीकर के माध्यम से मुनादी की जा रही है। व्यापारियों ने कहा कि मंगल बाजार लगाए जाने से व्यापारियों का कामकाज पूरी तरह से ठप्प हो जाएगा और सरकार को भी राजस्व की हानि होगी। व्यापारियों ने आरोप लगाया कि फड़ व्यापारी जीएसटी के दायरे में नहीं आते हैं और उनके द्वारा कोई भी टैक्स सरकार को नहीं दिया जाता, जबकि स्थानीय व्यापारी रजिस्टर्ड होने के साथ ही सरकार को टैक्स भी देते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने नई दिल्ली स्थित उत्तराखण्ड सदन से शारदा कॉरिडोर परियोजना संबंध में बैठक की

 

 

व्यापारियों का कहना था कि कोरोना के बाद से व्यापारियों का कामकाज काफी कम हो चुका है तथा व्यापारियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, ऐसी स्थिति में मंगल बाजार शुरू होने से मंदी की मार झेल रहे स्थानीय व्यापारी बर्बाद होने की कगार पर पहुंच जाएंगे। एसडीएम कौस्तुभ मिश्रा ने व्यापारियों को शांत कराते हुए जल्द कार्यवाही का भरोसा दिलाया ।

यह भी पढ़ें 👉  पत्रकारों के खिलाफ झूठे मुकदमा दर्ज करने पर किया प्रदर्शन