पुलिस लाइन रुद्रपुर में धूमधाम व हर्षोंल्लास से मनाया गया श्रीकृष्ण जन्माष्टमी ।
रोशनी पांडे प्रधान संपादक
पुलिस लाइन रुद्रपुर में धूमधाम से मनाया गया श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व, जिलाधिकारी, जिला जज, एसएसपी उधम सिंह नगर, मेयर रुद्रपुर, सीएमओ रुद्रपुर द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया सांस्कृतिक जन्माष्टमी कार्यक्रम का शुभारंभ l
पुलिस लाईन रुद्रपुर के बच्चो द्वारा फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया गया l
कार्यक्रम में स्थानीय विधायक श्री शिव अरोड़ा, मेयर श्री रामपाल सिंह, क्षेत्र के सभी गणमान्य नागरिक व सिडकुल के विभिन्न पदाधिकारी उपस्थित रहे l
पुलिस लाईन रुद्रपुर में आयोजित जन्माष्टमी कार्यक्रम में सभी विभागों के अधिकारी भी रहे सम्मिलित l
पुलिस लाइन रुद्रपुर में जन्माष्टमी के मौके पर विभिन्न थानों / इकाईयों द्वारा झांकी सजाई गई, स्कूली बच्चों व फेमस डांस ग्रुपों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिनके द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया l
जन्माष्टमी कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों के बच्चों व स्थानीय कलाकारों द्वारा 25 कार्यक्रम/ प्रस्तुति दी गई, पंडाल में बैठे दर्शकों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम व अन्य प्रस्तुतियों का आनंद लिया l कार्यक्रम में प्रस्तुति देने वाले स्कूली बच्चों, स्थानीय कलाकारों व फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता के विजेताओं को मुख्य अतिथि द्वारा प्रशस्ति पत्र व उपहार देकर सम्मानित किया गया l
कार्यक्रम में उपस्थित सभी अधिकारी/ कर्मचारियों द्वारा पुलिस लाईन रुद्रपुर स्थित मंदिर में श्री कृष्ण जन्मोत्सव की पूजा अर्चना कर पटाखों के साथ श्रीकृष्ण भगवान जन्मोत्सव का जश्न मनाया गया एव सभी प्रदेशवासियों को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दी गई l