उत्तराखंड उधम सिंह नगर सियासत

“जनहित में समर्पित: विधायक शिव अरोरा ने अपने कैम्प कार्यालय में मुख्यमंत्री राहत कोष से जरूरतमंदों के लिए आर्थिक सहायता चैक वितरित किए

Spread the love

“जनहित में समर्पित: विधायक शिव अरोरा ने अपने कैम्प कार्यालय में मुख्यमंत्री राहत कोष से जरूरतमंदों के लिए आर्थिक सहायता चैक वितरित किए

रोशनी पांडे  – प्रधान संपादक

 

रुद्रपुर। विधायक शिव अरोरा ने अपने कैम्प कार्यालय पर आज मुख्यमंत्री राहत कोष से जरूरतमंदों को आर्थिक सहायता चैक वितरित किये, इससे पहले भी विधायक शिव अरोरा ने जरूरतमंदों को चैक वितरित किये थे , वही आज 38 लोगो को आर्थिक चैक वितरित किये जिसमे बीमारी के इलाज , कन्या विवाह हेतु आर्थिक सहायता चैक सोपे , तो चैक पाने वालों में रूद्रपुर विधानसभा के कृष्णा कालोनी, रम्पुरा, खेड़ा, शिव नगर,आजाद नगर, जाफरपुर, बागवाला, आदर्श कॉलोनी, प्रीत बिहार, व अन्य क्षेत्रों के लोग शामिल रहे, विधायक शिव अरोरा ने कहा विधायक बनने के बाद उनका प्रयास रहा है कि हर जरूरत मंद जो आर्थिक रूप से कमजोर है जो अपना इलाज नही करवा सकता

यह भी पढ़ें 👉  लखनपुर में राज्य आंदोलनकारियों का सम्मेलन, पहाड़ की समस्याओं पर होगी चर्चा

 

 

, उनकी मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई जाती है, जिससे उस गरीब परिवार को मदद हो सके, इसके चलते समय समय पर विधानसभा के अलग अलग क्षेत्रो के लोग इससे लाभान्वित होते रहते हैं, इसमे कन्या विवाह, बीमारी इलाज हेतु चैक बाटे गये।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्य सचिव आनंद बर्धन की अध्यक्षता में सचिव समन्वय एवं जनपदों से संबंधित मुद्दों की समीक्षा बैठक आयोजित

 

 

इस दौरान भाजपा नेता धीरेश गुप्ता, धर्म सिंह कोली, सोनू अनेजा, राधेश शर्मा, शिवकुमार गंगवार, निमित शर्मा, मयंक कक्कड़, सुनील यादव, रोबिन विश्वास, नमन चावला, राजेन्द्र राठौड़, मदन दिवाकर, दीपक दिवाकर, गुरबाज सिंह, नन्दलाल शर्मा व अन्य लोग मौजूद रहें।