उधम सिंह नगर जरा हटके

जिलाधिकारी ने मानसून काल के दृष्ठिगत जनपद की तहसीलों,अग्निशमन तथा 31वी पीएसी वाहिनी को आपदा राहत एवं बचाव सम्बन्धी उपकरण कराये उपलब्ध।

Spread the love

जिलाधिकारी ने मानसून काल के दृष्ठिगत जनपद की तहसीलों,अग्निशमन तथा 31वी पीएसी वाहिनी को आपदा राहत एवं बचाव सम्बन्धी उपकरण उपलब्ध कराये।

 

रोशनी पांडे प्रधान संपादक

 

जिलाधिकारी ने मानसून काल के दृष्ठिगत जनपद की तहसीलों,अग्निशमन तथा 31वी पीएसी वाहिनी को आपदा राहत एवं बचाव सम्बन्धी उपकरण उपलब्ध कराये।
रूद्रपुर 17 जून 2023- जिलाधिकारी युगल किशोर पन्त ने मानसून काल के दृष्टिगत जनपद की तहसीलों, अग्निशमन तथा 31वी पीएसी वाहिनी रूद्रपुर को आपदा राहत एवं बचाव से सम्बन्धित उपकरण उपलब्ध कराए हैं। जिलाधिकारी ने उपकरण रखे वाहनों को शनिवार को जिला कार्यालय परिसर से हरी झण्डी दिखाकर सम्बन्धित तहसीलों के लिए रवाना किया। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में बारिस के कारण कई नदियां उफान पर आ जाती हैं ।

यह भी पढ़ें 👉  🌿 कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में वन्यजीव सप्ताह 2025 का भव्य समापन

 

 

 

 

और आबादी प्रभावित होती है। उन्होंने कहा कि जनपद में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न होने राहत-बचाव एवं खोजबीन कार्य को आसानी से किया जा सके इसके लिए सभी तहसीलों तथा अग्निशमन व 31वी वाहिनी पीएसी को उपकरण उपलब्ध कराये जा रहे हैं ताकि किसी भी प्रकार की चुनौती का आसानी से सामना किया जा सके और आपदा के प्रभाव को कम से कम किया जा सके। इस दौरान जिलाधिकारी के सामने विभिन्न उपकरणों को चलाकर देखा गया व जांच भी की गई।

यह भी पढ़ें 👉  द डांस वार’ में कुमाऊं के कलाकारों ने मचाया धमाल, विजेताओं को सीआरपीएफ डीआईजी ने किया सम्मानित

 

 

 

 

उन्होंने बताया कि जनपद की सभी तहसीलों-जसपुर, काशीपुर, बाजपुर, गदरपुर, रूद्रपुर, किच्छा, सितारगंज, खटीमा को चार-चार सर्च लाइट, लाइफ ब्वाय, लाइफ जैकेट, दो-दो स्ट्रेचर, मल्टीपर्पज रोप, फ्लोटिंग रोप फोर रिवर, स्पाइन बोर्ड स्ट्रेचर, वॉकी-टॉकी, एक-एक वूड कटर, पांच-पांच हैलमेंट विथ हैड टॉर्च वितरित किये गये। तहसील काशीपुर, खटीमा व गदरपुर को एक-एक इर्मेन्सी रेस्क्यू लाइट भी दी गई। उन्होंने बताया कि अग्निशमन विभाग को चार सर्च लाइट, पांच लाइफ जैकेट, दो वूड कटर, चार बीए सेट, तीन पोर्टएबल फ्लोटिंग पम्प दिये गये। उन्होंने बताया कि 31वी वाहिनी पीएसी को चार सर्च लाइट, दस हैलमेट विथ टॉच, पांच स्पाइन बोर्ड स्ट्रेचर, 20 लाइफ जैकेट, पांच लाइफ ब्वाय दिये गये जबकि आपदा प्रबन्धन में कार्यालय में 13 सर्च लाइट, चार-चार स्ट्रेचर, मल्टीपर्पज रोप, फ्लोटिंग रोप फोर रिवर, एक इमर्जेन्सी लाइट, दस हैल्मेट विथ टॉर्च, दो स्पाइन बोर्ड स्ट्रेचर, तैंतीस लाइफ जैकेट, आठ लाईफ ब्वाय, पांच वूड कटर, एक-एक अस्का लाईट, पोर्टेबल फ्लोटिंग पम्प व बीए सेट तथा चा वॉकी-टॉकी दिये गये हैं।

यह भी पढ़ें 👉  सोने की चमक में अंधे हुए लुटेरे — जसपुर पुलिस ने किया पर्दाफाश"

 

 

 

इस दौरान अपर जिलाधिकारी जय भारत सिंह, उप जिलाधिकारी कौस्तुभ मिश्रा, जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी उमा शंकर नेगी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
————————————-
अहमद नदीम, जिला सूचना अधिकारी ऊधम सिंह नगर, फो0न0- 05944-250890