ड्रीमर्स केयर फाउंडेशन की स्थापना – रक्तदान व अंगदान के संकल्प के साथ समाज सेवा की ओर कदम
रोशनी पांडेय प्रधान संपादक
–ड्रीमर्स केयर फाउंडेशन की स्थापना पर पार्षद सौरभ बहेड़ ने ब्लड डोनेट व आई डोनेट का रजिस्ट्रेशन कर लोगों को प्रेरित किया
समाज सेवा के क्षेत्र में एक नई पहल के रूप में ड्रीमर्स केयर फाउंडेशन की स्थापना हुई।
फाउंडेशन के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य पर दीपक पांडे और ममता ने आज के दिन अपनी आँखें दान करने का संकल्प लिया है। साथ ही बताया 13 अगस्त को ऑर्गन डे मनाया जाता है ड्रीमर्स केयर फाउंडेशन के स्थापना दिवस पर उत्तराखंड के पूर्व स्वास्थ मंत्री व पांच बार के विधायक तिलक राज बहेड़ के सुपुत्र व रुद्रपुर के पार्षद सौरभ बहेड़ ने सबसे पहले ब्लड डोनेट किया और अपनी आंखों को दान देने का रजिस्ट्रेशन किया जिसकी सभी ने सराहना की।
सौरभ बहेड़ ने जानकारी दी कि जब उनके पिताजी की तबीयत खराब हुई हर जगह प्रयास किया पर उन्हें कहीं भी किडनी नहीं मिल पाई तो उन्होंने अपने पिताजी को एक किडनी डोनेट की तब उन्हें एहसास हुआ कि अंग दान का महत्व क्या है। इस जीवन से जाने के बाद अगर किसी की जिंदगी में खुशियां लाई जा सकती हैं तो इससे बड़ा नेक कार्य और कोई नहीं हो सकता। इसी उद्देश्य से आज मैं ड्रीमर्स केयर फाउंडेशन के द्वारा चलाए जा रहे अभियान में आई डोनेट कर समाज सेवा करना चाह रहा हूं और समाज को भी एक संदेश देना चाहता हूं ‘जीते जी रक्तदान–जाते-जाते अंगदान’
रुद्रपुर के विधायक शिव अरोड़ा ने कहा यह एक बहुत ही खूबसूरत पहल फाउंडेशन द्वारा की गई है इसमें हम सब बढ़कर सहयोग करेंगे और ड्रीम्स केयर फाउंडेशन समाज को नई दिशा देने का काम कर रहा है फाउंडेशन लोगों में शिक्षा,स्वास्थ्य,महिला उत्थान जैसे कई विषयों पर कार्य करने जा रहा है जिसकी हम ड्रीमर्स केयर फाउंडेशन के फाउंडर ममता पांडे और दीपक पांडे को बधाई देते हैं और जहां भी हमारा या हमारी सरकार का सहयोग बन पड़े हम इनका साथ देंगे।
पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने कार्यक्रम में पहुंचकर फाउंडेशन की स्थापना पर ममता पांडे और दीपक पांडे को बधाई दी राजकुमार ठुकराल ने कहा फाउंडेशन की स्थापना श्रीमती ममता पांडेय और दीपक पांडे द्वारा की गई है, जो लंबे समय से सामाजिक कार्यों में सक्रिय रहे हैं। इस अवसर पर उन्होंने कहा, ड्रीमर्स केयर फाउंडेशन के द्वारा “हमारा उद्देश्य हर उस व्यक्ति तक मदद पहुँचाना है,जो अपनी बुनियादी जरूरतों के लिए संघर्ष कर रहा है। उन्होंने कहा फाउंडेशन समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य और सामाजिक विषयों को लेकर के क्षेत्र में विशेष पहल करेगा।
ड्रीमर्स केयर फाउंडेशन के फाउंडर दीपक पांडे ने भी ब्लड डोनेट किया साथ ही 11 और लोगों ने आज ब्लड डोनेट किया और सैकड़ो महिलाओं और बुजुर्ग लोगों ने स्वास्थ्य शिविर में अपना बॉडी चैकअप करवाया
रोटरी क्लब चेयर पर्सन स्किल सेंटर के CA जय प्रकाश अग्रवाल,रुद्रपुर व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजय जुनेजा, मनोज छाबड़ा, सेवक क्रांति वेलफेयर ट्रस्ट के संस्थापक रामवीर यादव और कोषाध्यक्ष अलका अरोड़ा,समाजसेवी हरविंदर चुग, समाजसेवी गोल्डी पंजाब,समाजसेवी नदीम जैदी ,दून एक्सप्रेस फिल्म के डायरेक्टर अनुग्रह अग्निहोत्री ,ऑन फिल्म के प्रोड्यूसर सोहेल और जफर खान, आर्टिस्ट विजय गुप्ता, कई लोगों ने सहयोग दिया।
ड्रीमर्स केयर फाउंडेशन की टीम दीपशिखा फुलारा,हरीश चंद्र पांडे,ऋषिका सिंह,शिवानी प्रजापति ने पूरे कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की और कार्यक्रम को सफल बनाया
ड्रीमर्स केयर फाउंडेशन और रोटरी क्लब ने समाज के कई लोगों को जागरूक किया व ब्लड डोनेशन कैंप,निशुल्क स्वास्थ्य शिविर,बी.पी. टेस्ट,शुगर टेस्ट,हीमोग्लोबिन जाँच,पल्स जाँच ई.सी.जी.,नेत्र परीक्षण अन्य सामान्य स्वास्थ्य समस्याओं पर परामर्श दिया। जिसमें नारायण हॉस्पिटल का बहुत बड़ा सहयोग मिला।
महाराजा अग्रसेन ग्लोबल चैरिटेबल ट्रस्ट के चेयरमैन एस पी मित्तल और समाजसेवी संदीप चावला ने आई डोनेट और ऑर्गन डोनेट के बारे में लोगों को जागरूक किया।

