खेल उत्तराखंड रामनगर

रामनगर के लाल लक्ष्य प्रताप सिंह नेगी ने ताइक्वांडो में गाड़ा झंडा!

Spread the love

रामनगर के लाल लक्ष्य प्रताप सिंह नेगी ने ताइक्वांडो में गाड़ा झंडा!

 

रोशनी पांडे प्रधान संपादक

रामनगर के सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के छात्र एवं अंडर–17 जूनियर कैडर, मेल डिवीजन के ताइक्वांडो खिलाड़ी लक्ष्य प्रताप सिंह नेगी ने 36वें नेशनल गेम्स (झारखंड, 11 से 15 सितम्बर) में 71 किलो भार वर्ग में कांस्य पदक जीतकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है।

यह भी पढ़ें 👉  “मुख्यमंत्री धामी का संकल्प — राज्य में नहीं बिकेगा कोई ऐसा सिरप जो बच्चों के लिए खतरा बने”

लक्ष्य प्रताप सिंह नेगी, प्राकृतिकविद् महेन्द्र प्रताप सिंह नेगी (जिम कॉर्बेट पार्क) के सुपुत्र हैं। वे पिछले 2 वर्षों से कोच तरुण भट्ट (एक्स–बरेली एयरफोर्स कोच) के मार्गदर्शन में ताइक्वांडो मार्शल आर्ट का अभ्यास कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  त्योहारों से पहले खाद्य विभाग की सख्ती — हलदुआ चेकपोस्ट पर दर्जनों वाहनों की जांच, लिए गए 6 नमूने

 

 

 

उनकी इस शानदार उपलब्धि से पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर है। कोच तरुण भट्ट ने कहा कि लक्ष्य की मेहनत और अनुशासन उन्हें आगे और भी बड़ी सफलताओं की ओर ले जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी पुलिस की तत्परता – 24 घंटे में चोरी का मामला सुलझाया, मोबाइल बरामद

स्थानीय लोगों ने भी गर्व व्यक्त करते हुए कहा कि यह जीत रामनगर और नैनीताल ज़िले के लिए गौरव का क्षण है।